नवोदय विद्यालय के एग्जाम में ब्लूटूथ से हो रही थी नकल, गिरोह के सात सदस्य गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

एसटीएफ ने प्रयागराज के तीन परीक्षा केंद्रों पर छापा मारकर दबोचा

लखनऊ, अमृत विचार: नवोदय विद्यालय समिति की जूनियर क्लर्क और लैब अटेंडेंट भर्ती परीक्षा में ब्लूटूथ डिवाइस के जरिए नकल कराने वाले गिरोह का खुलासा एसटीएफ ने सोमवार को किया। प्रयागराज के तीन परीक्षा केंद्रों पर छापा मारकर सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें गिरोह का सरगना भी शामिल है।

एसटीएफ के डिप्टी एसपी प्रमेश कुमार शुक्ला के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों में गिरोह का सरगना प्रयागराज के फूलपुर के लीलघाट का सूरज मौर्य, चिरौरी का सदस्य शंभू नाथ और कन्नौजा का अरविंद शामिल हैं। इनके अलावा चार अभ्यर्थी लीलघाट का रितेश मौर्य, चंदौली चकरा का हरिकेश यादव, थरवई पडीला इस्माइलगंज का शिवम और वाराणसी मिर्जामुराद वशीपुरा का अंजलि मौर्य को भी गिरफ्तार किया गया है। जो परीक्षा में नकल के जरिए चयनित होने की फिराक में थे। एसटीएफ की ओर से की गई कार्रवाई प्रयागराज के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर हुई।

जांच के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से ब्लूटूथ डिवाइस, ओएमआर शीट, पहचान पत्र और अन्य संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए गए हैं। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि गिरोह परीक्षा शुरू होने से पहले ब्लूटूथ डिवाइस के जरिए सवाल हल करवा रहा था और कैंडिडेट्स को उत्तर रियल टाइम में सुनवाए जा रहे थे। सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) ने 18 मई को यह परीक्षा देशभर में आयोजित कराई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां अब पूरे नेटवर्क की तहकीकात में जुटी हैं। एसटीएफ की मानें तो गिरोह कई राज्यों में फैला हुआ हो सकता है और इसमें कुछ और बड़े नाम भी सामने आ सकते हैं। सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है, और जल्द ही पूरे रैकेट का खुलासा होने की संभावना है।

यह भी पढ़ेः इन्वेस्ट यूपी के CEO के करीबी निकांत के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, सोलर इंडस्टी लगाने के लिए मांगा पांच प्रतिशत कमीशन

संबंधित समाचार