Israel Gaza News: अगर नहीं रुका इजराइल तो होगा भारी नुकसान, ब्रिटेन, फ्रांस और कनाडा ने दी प्रतिबंध लगाने की धमकी

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लंदन। ब्रिटेन, फ्रांस और कनाडा ने धमकी दी है कि यदि इजरायल गाजा में अपने सैन्य अभियान जारी रखता है और मानवीय सहायता के प्रवेश को रोकता है तो उन पर लक्षित प्रतिबंध लगाए जाएंगे। 

सीएनएन के अनुसार तीनों देशों के नेताओं के एक संयुक्त बयान में कहा गया है, “यदि इजरायल ने नए सिरे से सैन्य आक्रमण बंद नहीं किया और मानवीय सहायता पर अपने प्रतिबंधों को नहीं हटाया, तो हम जवाब में और ठोस कार्रवाई करेंगे।” 

उन्होंने चेतावनी दी कि उन कार्रवाइयों में लक्षित प्रतिबंध शामिल हो सकते हैं। नेतन्याहू ने जवाब में नेताओं पर 7 अक्टूबर को इजराइल पर हमला करने वाले हमास के लड़ाकों को “बहुत बड़ा इनाम देने” और “इस तरह के और अत्याचारों को आमंत्रित करने” का आरोप लगाया। एक अलग संयुक्त बयान में, फ्रांस, जर्मनी, इटली और ब्रिटेन सहित 23 देशों के विदेश मंत्रियों और यूरोपीय संघ के प्रतिनिधियों ने इजरायल से तुरंत गाजा में सहायता की “पूरी तरह से बहाली” की अनुमति देने का आह्वान किया। 

उन्होंने इजरायल से संयुक्त राष्ट्र और मानवीय संगठनों को “जीवन बचाने के लिए स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से काम करने” में सक्षम बनाने की भी अपील की। सोमवार को जारी बयान में कहा गया, “हालांकि हम सीमित सहायता के फिर से शुरू होने के संकेतों को स्वीकार करते हैं, लेकिन इजरायल ने दो महीने से अधिक समय तक गाजा में मानवीय सहायता को जाने से रोक दिया है। भोजन, दवाइयां और आवश्यक आपूर्ति समाप्त हो गई है। आबादी भुखमरी का सामना कर रही है। गाजा के लोगों को वह सहायता मिलनी चाहिए जिसकी उन्हें सख्त जरूरत है।” 

यह भी पढ़ेः अमेरिकाः एक्शन में ट्रंप सरकार, 68 प्रवासियों को होंडुरास और कोलंबिया भेजा वापस  

संबंधित समाचार