'1 घंटे काम फिर 5 min विश्राम', निर्माण स्थलों पर भीषण गर्मी के चलते मजदूरों से दोपहर में नहीं लिया जाएगा काम, मंडलायुक्त का निर्देश
लखनऊ, अमृत विचार : मंडलयुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में सोमवार को हीट वेव (लू) से निपटने की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। इसमें उन्होंने कहा कि लू से बचाव के लिए सभी प्रबंध समय पर पूरे किए जाएं। डीएलसी को निर्देशित किया कि निर्माण स्थलों पर मजदूरों से सुबह-शाम ज्यादा काम लिया जाए व दोपहर को तेज धूप में कार्य न कराया जाए। मजदूरों को एक घंटे कार्य के बाद 5 मिनट का विश्राम भी दिया जाए।
मंडलायुक्त ने सार्वजनिक स्थलों जैसे बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों, बाजारों आदि में पेयजल की समुचित व्यवस्था करने और नगर निगम की टैंकर सेवा को संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हीट वेव के लक्षण, बचाव के उपाय और प्राथमिक चिकित्सा के बारे में व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाए जाए। प्रमुख स्थलों पर कूलिंग शेल्टर हाउस की स्थापना की जाए।
नगर निगम को निर्देशित किया कि टीम गठित कर आपदा प्रबंधन दल को भ्रमणशील रहते हुए सक्रिय रखा जाए। मंडलायुक्त ने एलईडी व होर्डिंग्स के माध्यम से हीट वे की जानकारी एवं बचाव के बारे में लोगों को जागरूक करने और साथ ही चौराहों व मुख्य मार्गों पर नियमित रूप से पानी का छिड़काव कराने के निर्देश दिए। बैठक में नगर आयुक्त गौरव कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राकेश सिंह, अपर नगर आयुक्त ललित कुमार, नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़े : UP के 35 गांव बनेंगे Tourist Village, पर्यटन मंत्री बोलें-रोजगार के नए अवसर होंगे पैदा
