संभल: चंदौसी चौराहा चौड़ीकरण की तैयारी तेज, एक दर्जन दुकानों पर चलेगा बुलडोजर
संभल, अमृत विचार: संभल के चंदौसी चौराहा चौड़ीकरण के काम में तेजी लाते हुए पालिका व लोक निर्माण विभाग ने अतिक्रमण कर बनाई गई एक दर्जन दुकानों को तोड़ने की तैयारी कर ली है। जो दुकानें तोड़ी जानी हैं उन पर सोमवार को लाल निशान लगा दिये गये। इसके साथ ही नाले पर किये गये सौंदर्यीकरण को भी जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया।
संभल के चंदौसी चौराहा का चौड़ीकरण कार्य कराने के लिए शासन से धनराशि स्वीकृत हो गई है। इसी चौराहे पर महाराजा पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा भी लगाई जानी है। चौराहे के आसपास सड़क तंग होने की वजह से प्रशासन ने नाप कराई तो दो तरफ के रास्ते पर लगभग एक दर्जन दुकानों का बड़ा हिस्सा अतिक्रमण माना गया। इसके बाद ही दुकानदारों से कहा गया था कि वह खुद दुकानों का अतिक्रमण वाला हिस्सा तोड़ लें।
दुकानदारों ने अपनी दुकानें नहीं तोड़ीं तो सोमवार को प्रशासन ने कार्रवाई आगे बढ़ाते हुए अतिक्रमण कर सरकारी जगह पर बनी दुकानों के उन हिस्से पर लाल निशान लगा दिये जहां से दुकानों को तोड़ा जाना है। इस कार्रवाई के दौरान दुकानदार सहमे नजर आये। वहीं लोक निर्माण विभाग ने एक बार फिर से दुकानदारों को हिदायत दी कि निशान को देखकर दुकानदार खुद अतिक्रमण तोड़ लें नहीं तो बुलडोजर से अतिक्रमण को ध्वस्त किया जायेगा।
तोड़ा गया नाले के ऊपर का निर्माण
चंदौसी चौराहा पर कुछ साल पहले नाले के ऊपर मोटा स्लैब डालकर उस पर रेलिंग लगाई गई थी। अब नाले का यह हिस्सा भी चौड़ीकरण में आ रहा है। इसी के चलते सोमवार को नाले पर किये गये निर्माण को जेसीबी से तोड़ा गया। नगर पालिका ने लाउडस्पीकर से मुनादी भी कराई कि दुकानदार अपना अतिक्रमण खुद हटा लें नहीं तो पालिका अपनी कार्रवाई करेगी।
बने जाम के हालात
सोमवार को अधिकारियों ने चंदौसी चौराहा पर नापतौल कर अतिक्रमण को चिन्हित कर लाल निशान लगाने की कार्रवाई की तो काफी देर तक चौराहे पर जाम के हालात बने रहे। इसके बाद अधिकारियों ने कुछ समय के लिए अपना काम रोक दिया। अधिकारियों का कहना है कि रात को यातायात का दबाव कम होने के बाद वह आगे का काम पूरा करेंगे।
ये भी पढ़ें- संभल की शाही जामा मस्जिद कमेटी को लगा सर्वेक्षण के खिलाफ बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने की याचिका खारिज
