अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप

काशीपुर, अमृत विचार। एक व्यक्ति ने एक महिला और उसके एक साथी पर उसका अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर तीन लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
काशीपुर निवासी एक व्यक्ति ने आईटीआई पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 28 अप्रैल को चैती मेले में उसकी पुरानी परिचित नीलू निवासी श्यामपुरम कॉलोनी बाजपुर रोड व कुछ जानने वाले लोग मिले। बातचीत के बाद वह महिला के घर चला गया। जहां उसने कोल्ड ड्रिंक पीने को दी। पीड़ित का कहना है कि कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद उसको क्या हुआ कुछ भी याद नहीं है। उसे यह भी नहीं पता कि वह अपने घर कैसे आया। बताया कि एक मई को नीलू ने फोन कर उसे दोबारा अपने घर पर बुलाया, लेकिन उसने माना कर दिया। आरोप है कि आरोपी महिला आग बबूला हो गयी और उसे गालियां देने लगी। महिला ने अपने पास उसका एक आपत्तिजनक वीडियो होना बताया और उसे वायरल करने की धमकी देने लगी।
आरोपी महिला ने एक पर्स में मोटेश्वर महादेव मंदिर के पीछे जसपुर खुर्द में तीन लाख रुपये रखने को कहा। पीड़ित सामाजिक प्रतिष्ठा के डर से रुपये रख आया। साथ ही आरोपी महिला को डेढ़ लाख रुपये उधार भी दिए। बताया कि इसके बावजूद भी आरोपी महिला उसे बार-बार ब्लैकमेल कर रही है और रुपयों की डिमांड कर रही है। बताया कि महिला व उसका एक साथी उससे बीस लाख की डिमांड कर रहे हैं। रुपये नहीं देने पर उसकी वीडियो वायरल कर उसको जान से मरवा देने की धमकी दी गई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर महिला समेत दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।