पीलीभीत: बाघ की सूचना पर पहुंचे थे खुटार रेंजर...आक्रोशित ग्रामीणों ने कर दिया हमला
पीलीभीत, अमृत विचार। पांच दिन में दो ग्रामीणों की बाघ हमले में मौत के बाद ग्रामीणों में आक्रोश हैं। शायद यही वजह रही कि मंगलवार को चतीपुर गांव के पास बाघ की सूचना पर पहुंचे खुटार रेंजर पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। बताते हैं कि रेंजर से मारपीट की गई। वाचर की बाइक पर सवार होकर बमुश्किल भगाकर उन्होंने खुद को बचाया।
बता दें कि पूरनपुर तहसील क्षेत्र में पिछले पांच दिन में बाघ लोगों की जान ले चुका है। ये इलाका वन क्षेत्र शाहजहांपुर के अंतर्गत आता है। आरोप है कि वनकर्मियों की ओर से लगातार लापरवाही बरती जा रही है। इसे लेकर ग्रामीण आक्रोशित है। मंगलवार शाम करीब साढ़े छह बजे चतीपुर गांव के पास खुटार रेंजर मनोज कुमार अपनी टीम के साथ गए थे। बताते हैं कि वह बाघ के शोर पर निगरानी के लिए कैमरे लगाने और लोकेशन ट्रेस करने का प्रयास करने गए थे।
टीम के सदस्य कुछ दूर पगमार्क तलाशने निकल गए। इसी बीच बाघ होने का शोर मचाते हुए ग्रामीण लाठी डंडे लेकर आ गए। इसके बाद रेंजर पर हमला कर मारपीट शुरू कर दी। एक वाचर की बाइक पर सवार होकर वह मौके से निकले और अधिकारियों को जानकारी दी। बताते हैं कि रेंजर के जाने के बाद भी कुछ ग्रामीण खेत में बाघ होने का दावा करते रहे। इंस्पेक्टर सेहरामऊ उत्तरी संजय सिंह का कहना है कि वनकर्मियों के मौके पर पहुंचने की जानकारी है। मगर हमला करने की कोई सूचना पुलिस को नहीं दी गई है।
