छत्तीसगढ़ः सर्चिंग कर लौट रहे DRG जवानों पर गिरा बिजली का तार, दो जवान बुरी तरह झुलसे 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नक्सलियों के खिलाफ मोर्चा संभाल रहे जवानों पर तलाशी से वापस लौटते समय बिजली की तार टूट कर गिर जाने से दो जवान झुलस गए। इनमें से एक की हालत गंभीर है। 

जानकारी के अनुसार, डीआरजी के दो जवान धर्मेंद्र सोरी और संजय गढ़पायले तलाशी के बाद बीती रात बाइक से वापस लौट रहे थे, रास्ते में बिजली का तार टूटकर बाइक में फंस गया और उसमें प्रवाहित करंट की वजह से दोनों जवान झुलस गए, जिनमें से धर्मेंद्र सोरी का हाथ काफी झुलस गया है। वहीं संजय गढ़पायले की हालत सामान्य बताई जा रही है। 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष बंसोड उनकी स्थिति जानने अंतागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। घायल जवानों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया। 

यह भी पढ़ेः गाजीपुरः पूजाके कार्यक्रम के दौरान हुआ बड़ा हादसा, करंट लगने से चार की मौत, तीन गंभीर 

संबंधित समाचार