कासगंज: नरथर स्टेशन से एक किलोमीटर दूर ट्रेन से कटकर अधेड़ की मौत

कासगंज: नरथर स्टेशन से एक किलोमीटर दूर ट्रेन से कटकर अधेड़ की मौत

कासगंज, अमृत विचार। कासगंज फर्रुखाबाद रेलवे मार्ग पर नरथर स्टेशन से एक किलोमीटर दूर ट्रैक के समीप 50 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति का शव कटा हुआ मिला है। आशंका जताई जा रही है कि अधेड़ की मौत ट्रेन की चपेट में आकर  हुई है। पटियाली थाना पुलिस ने शिनाख्त के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतक मंदबुद्धि बताया जा रहा है।

पटियाली थाना क्षेत्र के नरथर स्टेशन से एक किलोमीटर दूर 50 वर्षीय अधेड़ का शव कटा हुआ पटरी के समीप पड़ा मिला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। बुधवार की सुबह मृतक की शिनाख्त हो गई। मृतक के भतीजे विवेक चौहान ने बताया उनके ताऊ हरेंद्र सिंह पुत्र राजाराम निवासी नरथर के रहने वाले थे और दिमागी तौर पर कमजोर थे। ट्रेन की चपेट में आकर उनका सिर धड़ से अलग हो गया। 

शिनाख्त होते ही मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। मृतक की पत्नी राखी, बेटी सुनीता उम्र 22 वर्ष, बेटा अमन उम्र 18 वर्ष, बेटा चमन उम्र 12 वर्ष का है। सभी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पटियाली थाना प्रभारी राधेश्याम ने बताया मृतक के शव की सूचना गेटमैन के द्वारा सुबह 4:00 बजे पुलिस को दी गई। पुलिसने मौके पर पहुंच कर मृतक के शव की शिनाख्त कर शव पोस्टमार्टम गृह पर भेज दिया।