लखीमपुर खीरी फल लेकर आ रही पिकअप पेड़ से टकराई...झांसी के चालक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। कानपुर से फल लेकर लखीमपुर आ रही एक पिकअप गुरुवार तड़के गांव मरखापुर के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड व पुलिस ने केबिन में फंसे झांसी के चालक को बाहर निकाला और उसे अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम क लिए भेजा है।
 
हादसा थाना खीरी क्षेत्र में हुआ। एक पिकअप फल फ्रूट भरकर गुरुवार की तड़के लखीमपुर की राजापुर मंडी आ रही थी। गांव मरखापुर के पास पिकअप अनियंत्रित होकर पेड़ से भिड़ गई। टक्कर इतनी तेज हुई कि पिकअप का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और चालक केबिन में फंस गया। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड व पुलिस ने किसी तरह से केबिन में फंसे चालक के शव को बाहर निकाला और उसे एंबुलेंस 108 से जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टर ने झांसी निवासी चालक गुड्डू (38) को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हादसे की सूचना मृतक के घर वालों को दी है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

संबंधित समाचार