रेस्टोरेंट को बनाया बार, रेस्टोरेंट का मालिक गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार : सामने शराब के ठेके को देख रेस्टोरेंट मालिक ने मौके का फायदा उठाते हुए अपने रेस्टोरेंट को बार में तब्दील कर दिया। टीपीनगर चौकी पुलिस ने छापा मारा तो अंदर ग्राहक जाम छलकाते मिले। पुलिस को देख रेस्टोरेंट संचालक भागा, लेकिन पुलिस ने उसे धर दबोचा। 

पुलिस के मुताबिक टीपीनगर चौकी प्रभारी मनोज कुमार, हेड कांस्टेबल दिगम्बर सनवाल, कांस्टेबल बंशीधर जोशी और प्रदीप सिंह ने शाम मंडी बाईपास स्थित शराब ठेके के पास बने भारत भोजनालय एवं रेस्टोरेंट में छापा मारा। पुलिस पहुंची तो सत्यापन के लिए थी, लेकिन जब रेस्टोरेंट के अंदर पहुंची तो ग्राहक शराब पीते मिले। पुलिस को देख काउंटर पर बैठे व्यक्ति ने दौड़ लगा दी, लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया।

उसने खुद को रेस्टोरेंट का मालिक बताते हुए अपना नाम दिव्य तोमर (23) पुत्र सतेन्द्र तोमर निवासी वृन्दावन विहार कुसुमखेड़ा मुखानी बताया। साथ ही बताया कि रेस्टोरेंट के सामने शराब भट्टी है और वह रुपयों के लालच में लोगों को यहां बैठाकर शराब पिलाता और परोसता है। चौकी प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ एक्साइस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 

संबंधित समाचार