Bareilly: निगम की टीम हटाने पहुंची बृहस्पति बाजार...15 से ज्यादा दुकानों से वसूला जुर्माना

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। नगर निगम की अतिक्रमण हटाओ टीम ने जाम लगने की शिकायत पर बृहस्पतिवार को कुतुबखाना से बड़ा बाजार तक साप्ताहिक बाजार का अतिक्रमण हटाया। टीम ने सौ से अधिक फड़ और ठेले वालों को हटाया और 15 से अधिक दुकानदारों से 43 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला और दोबारा अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी।

बृहस्पतिवार को साप्ताहिक बंदी होने की वजह से दुकानें बंद रहती हैं। ऐसे में बड़ा बाजार में अवैध बाजार सजता है। यहां पर सड़क पर ठेले और फड़ वाले दुकान लगाते हैं, जिससे जाम लगता है। पिछले दिनों पार्षद मुकेश सिंघल समेत कई लोगों ने नगर निगम में इसकी शिकायत की थी। मामला संज्ञान में आने पर नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने इसे गंभीरता से लिया और अतिक्रमण हटाओ टीम को कार्रवाई करने के आदेश दिए। अतिक्रमण राजस्व निरीक्षक नीरज गंगवार टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो टीम को देखकर फड़ और ठेले वाले मौके से तितर-बितर होने लगे। टीम ने कई लाेगों को पकड़कर उनके सामान को कब्जे में लेते हुए नगर निगम की गाड़ी में भरवा लिया।

निरीक्षक नीरज गंगवार ने बताया कि कुतुबखाना से लेकर बड़ा बाजार तक करीब 100 फड़ और ठेले वालों को हटवाया गया है और 43 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है। यह लोग फोल्डिंग वाली चारपाई पर सड़क किनारे लगाकर सामान बेच रहे थे। सभी को चेतावनी दी गई है कि अगले बृहस्पतिवार को भी कार्रवाई चलेगी। सड़क पर अतिक्रमण करने वालों पर जुर्माना लगाकर सामान जब्त किया जाएगा।

संबंधित समाचार