मेक्सिको का अमेरिका को लेकर बड़ा फैसला, जारी रहेगी स्टील और ऑटोमोटिव सेक्टर से संबंधित टैरिफ पर बातचीत 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

मेक्सिको। मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने अपने अमेरीकी समकक्ष के साथ फोन पर वार्ता के बाद स्टील, एल्युमीनियम और ऑटोमोटिव सेक्टर से संबंधित टैरिफ मुद्दे पर बातचीत जारी रखने का फैसला किया है। सुश्री शिनबाम ने गुरुवार को अपने दैनिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हालांकि बातचीत में अमेरिका-मेक्सिको-कनाडा समझौते (यूएसएमसीए) पर ध्यान केंद्रित नहीं किया गया, जिसकी 2026 में समीक्षा की जाएगी, लेकिन इसने ऑटोमोटिव उद्योग जैसे प्रमुख क्षेत्रों के साथ-साथ स्टील और एल्युमीनियम निर्यात के मुद्दों को संबोधित किया। 

उन्होंने कहा ''सिद्धांत रूप में हम व्यापार और टैरिफ के बारे में बात करना जारी रखते हैं। याद रखें कि ऑटोमोटिव क्षेत्र के मामले में हमारे पास मेक्सिको के लिए बहुत ही तरजीही स्थिति है हालांकि हम अभी भी और अधिक चाहते हैं और हम स्टील और एल्युमीनियम पर काम करना जारी रखते हैं।'' 

उन्होंने कहा कि इस बात पर सहमति बनी है कि शुक्रवार को व्यापार पर उच्च स्तरीय बैठक होगी जिसमें मैक्सिको के अर्थव्यवस्था मंत्री मार्सेलो एबरार्ड सहित दोनों सरकारों के सदस्य भाग लेंगे। 

यह भी पढ़ेः वक्फ अधिनियम में संशोधन को लेकर भड़के ओवैसी, कहा- RSS के पास एक लिस्ट है जिसे कलेक्टर...

संबंधित समाचार