राजस्थानः भीषण गर्मी के बाद मिली राहत, कई इलाकों में हुई बारिश 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

जयपुर। राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में भीषण गर्मी के बीच कई जगह हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, शुक्रवार सुबह तक बीते 24 घंटों के दौरान उदयपुर, कोटा और अजमेर संभाग में कहीं कहीं हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। शेष भागों में मौसम शुष्क रहा। इस दौरान सबसे अधिक वर्षा शाहपुरा (भीलवाड़ा) में 30 मिलीमीटर दर्ज की गई। 

राजस्थान में अधिकतर भागों में भीषण गर्मी का दौर जारी है। सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 47.3 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 4.8 डिग्री अधिक है। राज्य में भीषण गर्मी और लू का दौर अभी जारी रहने की संभावना है। 

यह भी पढ़ेः फील्ड मार्शल नहीं ‘‘राजा’’ बना देते.... आसिम मुनीर के प्रमोशन पर जेल में बंद इमरान खान ने कसा तंज 

संबंधित समाचार