जबरजस्त उछाल के बाद शेयर बाजार हुआ बंद, प्रमुख शेयरों में लिवाली से सेंसेक्स 769 अंक उछला 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। दिग्गज कंपनियों रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और आईटीसी में खरीदारी आने से शुक्रवार को स्थानीय शेयर बाजार चढ़कर बंद हुए। सेंसेक्स में 769 अंकों की बढ़त रही जबकि निफ्टी 243 अंक चढ़ गया। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स स्थिर शुरुआत के बाद तेजी से उछला और 769.09 अंक यानी 0.95 प्रतिशत बढ़कर 81,721.08 अंक पर बंद हुआ। 

कारोबार के दौरान एक समय यह 953.18 अंक बढ़कर 81,905.17 पर पहुंच गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी भी 243.45 अंक यानी 0.99 प्रतिशत बढ़कर 24,853.15 अंक पर बंद हुआ। इसके साथ ही सूचकांक पिछले कारोबारी सत्र की गिरावट से उबरने में सफल रहे। बृहस्पतिवार को सेंसेक्स 644.64 अंक गिरकर 80,951.99 अंक और निफ्टी 203.75 अंक गिरकर 24,609.70 अंक पर बंद हुआ था। शुक्रवार को सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 29 के शेयरों में बढ़त रही। 

इटर्नल (पूर्व में जोमैटो), पावर ग्रिड, आईटीसी, बजाज फिनसर्व, नेस्ले, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और अदाणी पोर्ट्स के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी रही। दूसरी तरफ, सन फार्मा करीब दो प्रतिशत की गिरावट के साथ सेंसेक्स की नुकसान में रहने वाली इकलौती कंपनी रही। मार्च तिमाही में सन फार्मा के एकीकृत शुद्ध लाभ में करीब 19 प्रतिशत की गिरावट आने के बाद इसमें बिकवाली हुई। 

एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की 225 सूचकांक और हांगकांग का हैंग सेंग सकारात्मक क्षेत्र में बंद हुए, जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक नुकसान में रहे। यूरोप के बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। बृहस्पतिवार को अमेरिकी बाजार काफी हद तक स्थिर बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.23 प्रतिशत गिरकर 64.29 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को 5,045.36 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की।

ये भी पढ़े : Share Market Today : एशियाई शेयर बाजारों में तेजी, शुरुआती कारोबार में Sensex-Nifty उछले

संबंधित समाचार