शाहजहांपुर : ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को मारी टक्कर, पिता-पुत्र की मौत, दो घायल

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

सेहरामऊ दक्षिणी /शाहजहांपुर, अमृत विचार। शादी समारोह से चार लोग एक ही बाइक से लौट रहे थे। चौहनापुर रोड पर पसगवां गन्ना सेंटर के सामने ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार चार लोग घायल हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज भेज दिया। जहां डॉक्टर ने पिता और पुत्र को मृत घोषित कर दिया। मेडिकल कॉलेज में दो घायलों को भर्ती कराया गया और इलाज चल रहा है।

सड़क दुर्घटना

चौक कोतवाली के गांव मौजमपुर निवासी 30 वर्षीय राजीव अपने 7 वर्षीय पुत्र श्रेयांश के साथ सेहरामऊ दक्षिणी के गांव बरेंग में शिवनाथ की पुत्री की शादी में शामिल होने के लिए गए थे। गुरुवार की रात साढ़े 11 बजे वह बरात में शामिल होने के बाद अपने पुत्र श्रेयांश के साथ बाइक से चलने लगे। उनके दो मित्र रामदेव व अभिषेक निवासी कछलिया थाना पाली जिला हरदोई ने कहा कि वे बाइक से साथ में चल रहे हैं। वह अपने बेटे और दोनों दोस्तों को लेकर रात में बाइक से आ रहे थे। पसगवां गन्ना सेंटर के सामने ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार चारों लोग घायल हो गए। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार मिश्रा सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज भेज दिया। जहां डॉक्टर ने राजीव और बेटे श्रेयांश को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल अभिषेक और रामदेव का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। मृतक के भाई राजकुमार ने बताया कि राजीव के ससुर के किसी परिचित की शादी थी और शादी में शामिल होने के लिए गए थे। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ट्रैक्टर-ट्राली की तलाश कर रही है।

पत्नी नैंसी पर टूटा दुखों का पहाड़  

मृतक राजीव ने घर में ही परचून की दुकान खोल रखी थी। परचून की दुकान चलाकर पत्नी नैंसी व दो बच्चों का पालन-पोषण करते थे। उसने पत्नी से कहा था कि रात में ही बरात से वापस लौट आएंगे। उसकी पत्नी, पति के आने का इंतजार कर रही थी। रात 12 बजे उसे मौत की खबर मिली। मौत की खबर से उसका रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार वाले रात में मेडिकल कॉलेज पहुंच गए।

हेलमेट लगाए होते तो शायद बच जाती जान  

राजीव अपनी बाइक लेकर शादी में गए थे। वह अपने बेटे को बाइक पर बैठाकर लौटने लगे थे। उनके दो दोस्त अभिषेक व रामदेव भी उनके साथ चल दिए और कहा कि हमें घर छोड़कर निकल जाना है। एक बाइक पर सवार चारों लोग हेलमेट नहीं लगाए थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बाप-बेटे के सिर में चोट लगने से मौत हुई है। यदि हेलमेट पहने हुए होते तो शायद जान बच सकती थी।

यह भी पढ़ेः फील्ड मार्शल नहीं ‘‘राजा’’ बना देते.... आसिम मुनीर के प्रमोशन पर जेल में बंद इमरान खान ने कसा तंज 

संबंधित समाचार