बाराबंकी : तबीयत बिगड़ने से ट्रेन पर सवार युवक की मौत
अमृत विचार : जननायक एक्सप्रेस से मजदूरी करने बिहार से पंजाब जा रहे युवक की अचानक तबीयत खराब हो गई। ट्रेन के बुढ़वल स्टेशन आने पर रेलवे पुलिस ने युवक को एंबुलेंस से सीएचसी भिजवाया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार बिहार प्रांत में जिला सीपोर अंतर्गत त्रिवेणीगंज हरिहरपुर निवासी 24 वर्षीय मुन्ना सरदार पुत्र महेंद्र सरदार अपने रिश्तेदार ननकू सरदार पुत्र कपिल देव के साथ जननायक एक्सप्रेस से नौकरी करने के लिए पंजाब जा रहे थे। यात्रा के दौरान मुन्ना सरदार की अचानक तबियत बिगड़ गई। जिसकी सूचना रिश्तेदार ननकू के द्वारा रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर दी गई।
शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे बुढ़वल रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचते ही रेलवे सुरक्षा कर्मियों ने बीमार यात्री को उपचार हेतु 108 एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे थाना रामनगर के उप निरीक्षक अखिलेश कुमार ने मृतक के शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
नहाने गया मजदूर सुमली नदी में डूबा, तलाश जारी
शुक्रवार दोपहर सुमली नदी में नहाने गया मजदूर युवक गहरे पानी में चला गया फिर ऊपर नहीं आया। तलाश करते पहुंचे साथियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों से खोज शुरु कराई पर खबर लिखने तक युवक का पता नहीं चल सका। तलाश के लिए एनडीआरएफ को बुलाया गया है।
जानकारी के अनुसार मसौली थाना के ग्राम पूरे किन्हौली के मजरे लोहारनपुरवा का रहने वाला मनजीत विश्वकर्मा 20 पुत्र ननकऊ अपने अन्य मजदूर साथियों के साथ शुक्रवार की सुबह मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के ग्राम बभनवां मजरे मटेहना में टिंकू के घर शादी का टेंट लगाने आया था। टेंट मसौली थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। दोपहर बाद करीब तीन बजे मनजीत साथियों को बताकर कुछ दूरी पर स्थित सुमली नदी में नहाने चला गया लेकिन काफी देर बाद वापस नहीं आया।
मनजीत की खोजबीन करने के बाद साथियों ने इसकी सूचना मोहम्मदपुर खाला थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे सूरतगंज चौकी इंचार्ज ने स्थानीय गोताखोर से तलाश कराई लेकिन देर शाम तक युवक का पता नहीं चल सका है।ूसूचना पाकर परिजन भी घटनास्थल पहुंच गए। सूरतगंज चौकी प्रभारी उमेश कुमार वर्मा ने बताया है कि एनडीआरएफ टीम को बुलाया गया है ताकि समय रहते युवक की तलाश कराई जा सके।
यह भी पढ़ें:-बाराबंकी : बिंद्रा की मिठाइयों में मानक से अधिक रंग, कारखाने में मिली गंदगी
