India Test Squad Announcement: शुभमन गिल को मिली टेस्ट टीम की कमान, जानें क्या रहा टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम का हाल

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने इंग्लैंड दौरे पर जाएगी, जहां उसे मेजबान टीम के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए 24 मई (शनिवार) को 18 सदस्यीय भारतीय टीम और नए टेस्ट कप्तान की घोषणा की गई। शुभमन गिल को टीम की कमान सौंपी गई है, जबकि ऋषभ पंत को उप-कप्तान नियुक्त किया गया है।

आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन करने वाले साई सुदर्शन और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। करुण नायर की भी लंबे समय बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को फिटनेस कारणों से टीम में जगह नहीं मिली। फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने भी टेस्ट टीम में वापसी की है। वहीं, श्रेयस अय्यर और सरफराज खान को इस टीम में शामिल नहीं किया गया है।

भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के मुंबई स्थित मुख्यालय में टीम चयन के लिए बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में BCCI के सचिव देवजीत सैकिया और अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति के सदस्य शामिल थे। बैठक के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजीत अगरकर ने भारतीय टीम की घोषणा की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिव सुंदर दास भी मौजूद थे।

जानें क्या रहा टेस्ट में क्रिकेट का हाल

इंग्लैंड में भारतीय टेस्ट टीम का प्रदर्शन ज्यादा प्रभावशाली नहीं रहा है। 1932 से 2022 तक इंग्लैंड की धरती पर भारत ने मेजबान टीम के खिलाफ 67 टेस्ट मैच खेले, जिनमें केवल 9 में जीत हासिल की, जबकि 36 में हार का सामना करना पड़ा। 22 मैच ड्रॉ रहे। एमएस धोनी (2011-2014) की कप्तानी में इंग्लैंड में भारत का रिकॉर्ड सबसे खराब रहा। उनके नेतृत्व में 9 टेस्ट मैचों में भारत को सिर्फ एक जीत मिली, सात में हार झेलनी पड़ी, और एक मैच ड्रॉ रहा।

  • कुल टेस्ट मैच: भारत ने 580 से अधिक टेस्ट मैच खेले हैं।
  • जीत: लगभग 180 जीत (लगभग 31% जीत का प्रतिशत)।
  • हार: लगभग 180 हार।
  • ड्रॉ: लगभग 210 ड्रॉ (1 टाई सहित)।
  • पहला टेस्ट: 25 जून 1932 को इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में।
  • विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC): भारत ने 2021 में पहला WTC फाइनल खेला, लेकिन अंत में न्यूजीलैंड से हार गया। 

सुदर्शन को मिला पहला मौका

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने वाले सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी ने अपनी जगह बनाए रखी है। आपको आश्चर्य होगा कि साई सुदर्शन और करुण नायर को भी टीम में चुना गया है। सुदर्शन को IPL 2025 में गुजरात टाइटंस के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी का इनाम मिला है। वहीं, करुण नायर की 8 साल बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है। उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2024-25 में विदर्भ के लिए 863 रन बनाए, जिसके कारण चयनकर्ताओं ने उन्हें लंबे समय बाद मौका दिया है।

भारत VS इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल

पहला टेस्ट: 20-24 जून, 2025 - हेडिंग्ले, लीड्स

दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, 2025 - एजबेस्टन, बर्मिंघम

तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, 2025 - लॉर्ड्स, लंदन

चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, 2025 - ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर

पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, 2025 - द ओवल, लंदन

यह भी पढ़ेः ट्रंप के एक और फैसले ने मचाई खलबली, NSC करेगा बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की कटौती

संबंधित समाचार