ट्रंप के एक और फैसले ने मचाई खलबली, NSC करेगा बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की कटौती

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एनएससी) में बड़े पैमाने पर फेरबदल कर कुछ राजनीतिक नियुक्तियों को हटाने और कई सरकारी कर्मचारियों को उनकी मूल एजेंसी में वापस भेजने की योजना है। 

अधिकारियों ने अपनी पहचान गोपनीय रखने की शर्त पर बताया कि इस फेरबदल से एनएससी में कर्मचारियों की संख्या में उल्लेखनीय कमी आने की संभावना है। यह घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया है जब इस महीने की शुरुआत में माइक वाल्ट्ज को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के पद से हटाया गया था। वाल्ट्ज को हटाए जाने के बाद से विदेश मंत्री मार्को रुबियो राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। 

वाल्ट्स को संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका के राजदूत के रूप में नामित किया गया है। एनएससी अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ की एक शाखा है जिसका कार्य राष्ट्रीय सुरक्षा एवं विदेश नीति संबंधी मामलों पर राष्ट्रपति को सलाह देना और सहायता प्रदान करना तथा विभिन्न सरकारी एजेंसियों के बीच समन्वय स्थापित करना है। 

एक अधिकारी के अनुसार, एनएससी में लगभग 395 लोग काम कर रहे हैं जिनमें लगभग 180 सहायक कर्मचारी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जिन लोगों को निकाले जाने की योजना है उनमें से लगभग 90 से 95 लोग अन्य सरकारी एजेंसी से आए नीति या विषय-वस्तु विशेषज्ञ हैं और यदि वे चाहें तो उन्हें अपनी मूल एजेंसी में वापस लौटने का अवसर दिया जाएगा। 

अधिकारी ने बताया कि कई राजनीतिक नियुक्तियों को भी प्रशासन में अन्यत्र पद दिए जाएंगे। ‘व्हाइट हाउस’ के एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर पुष्टि की कि फेरबदल की प्रक्रिया जारी है। अधिकारी के अनुसार, उपराष्ट्रपति जे डी वेंस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एंडी बेकर और नीति संबंधी मामलों के लिए राष्ट्रपति के सहायक रॉबर्ट गेब्रियल उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में काम करेंगे।

यह भी पढ़ेः Donald Trump Tariff: यूरोपीय यूनियन के सभी आयात पर 50% लगेगा टैरिफ, ट्रंप की धमकी ने फिर बढ़ाई टेंशन, जानें iPhone समेत सभी विदेशी स्मार्टफोन का हाल

संबंधित समाचार