500 से अधिक शिक्षकों के तबादले की पत्रावली निदेशालय पहुंची

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

शिक्षक संगठनों ने जताया विरोध, कहा सिर्फ ऑनलाइन तबादले किए जाएं

लखनऊ, अमृत विचार। राजकीय और अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों के तबादले की ऑनलाइन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है और प्रदेश भर के 500 से अधिक शिक्षकों के तबादले की पत्रावलियां निदेशालय पहुंच चुकी हैं। शिक्षक संगठनों ने ऑफलाइन तबादले का विरोध शुरू कर दिया है। इनका आरोप है कि माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के अफसरों ने बीते वर्ष भारी संख्या में प्रदेश भर के शिक्षकों के ऑफलाइन तबादले किए थे।  

उप्र. माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के प्रदेश अध्यक्ष सोहनलाल वर्मा ने बताया कि शासन ने 21 मई को प्रदेश में माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों के तबादले के लिए ऑनलाइन स्थानांतरण नीति जारी की है। 15 जून तक तबादले की प्रक्रिया पूरी होनी है। अभी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। वहीं निदेशालय के अफसरों ने बीते वर्ष की तरह इस बार भी तबादला प्रक्रिया में खेल शुरू कर दिया है।  

प्रदेश भर से 500 से अधिक शिक्षकों के स्थानांतरण की पत्रावलियां स्कूलों के प्रधानाचार्यों, मैनेजर, डीआईओएस और जेडी की संस्तुति के बाद निदेशालय में आ चुकी हैं। इनमें करीब 70 शिक्षक लखनऊ के शामिल हैं। बीते वर्ष से लखनऊ में दूसरे जिलों से करीब 110 शिक्षक स्थानांतरण में आए थे। इनमें 80 फीसदी से अधिक ऑफलाइन वाले थे। सोहनलाल वर्मा का कहना है कि शासन को ऑफलाइन तबादलों पर पूरी तरह से रोक लगानी चाहिए। पारदर्शी व्यवस्था के तहत सिर्फ ऑनलाइन आवेदन करने वाले शिक्षकों के तबादले किए जाने चाहिए।

यह भी पढ़ें : कोविड के नये स्वरूप से घबराने की जरूरत नहीं, सावधानी बरतना अब भी जरूरी

संबंधित समाचार