Bareilly: अफसोस ! स्मार्ट सिटी में नहीं चल सकतीं डबल डेकर बसें...बिजली के झूलते तार बने रुकावट
पिछले दिनों परिवहन मंत्री दयाशंकर ने मार्गों का सर्वे करने के दिए थे निर्देश
बरेली, अमृत विचार। शहर में डबल डेकर बसों का संचालन नहीं हो सकेगा। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक ने सभी मार्गों का सर्वे कराने के बाद रिपोर्ट मुख्यालय भेज दी है।
दरअसल, बीते दिनों परिवहन मंत्री दयाशंकर शर्मा ने सर्किट हाउस में विभागीय समीक्षा के दौरान अफसरों को डबल डेकर बसों के संचालक के लिए रूटों का सर्वे करने के निर्देश दिए थे। परिवहन मंत्री ने कहा था कि प्रदेश में लखनऊ समेत कुछ चुनिंदा जिलों में डबल डेकर बसें चलाई जा रही हैं। बरेली की पहचान नाथ नगरी के रूप में है, इसलिए यहां भी डबल डेकर बसें चलाए जाने की योजना प्रस्तावित है।
क्षेत्रीय प्रबंधक दीपक चौधरी ने बताया कि परिवहन मंत्री के निर्देश मिलने के बाद बरेली और रुहेलखंड डिपो के सहायक प्रबंधक समेत अन्य अधिकारियों की कमेटी गठित कर शहर के मार्गों का सर्वे किया। इस दौरान शहर के तमाम रूटों पर जगह-जगह लटके विद्युत तार के कारणों से इन बसों का संचालन न करने का निर्णय लिया गया। सर्वे की रिपोर्ट मुख्यालय को भेज दी है।
