रायबरेली: अस्थि विसर्जन करने आए परिवार के चार लोग डूबे, पिता-पुत्र समेत तीन की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

रायबरेली, अमृत विचार। जनपद अमेठी से डलमऊ अस्थि विसर्जन करने आए एक ही परिवार के चार लोग नहाते समय गंगा नदी में डूब गए। नदी में डूबने से पिता-पुत्र समेत तीन की मौत हो गई है। जब इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी को बाहर निकाला। आनन-फानन में सीएचसी लेकर पहुंची तो डॉक्टर ने किशोर समेत तीन को मृत घोषित कर दिया, वहीं एक युवक का इलाज चल रहा है।

दरअसल, सोमवार को सुबह लगभग आठ बजे अमेठी जिले के पालपुर जगदीशपुर का एक परिवार अस्थि विसर्जन के लिए डलमऊ गंगाघाट आया हुआ था। परिवार से लगभग नौ लोग अस्थि विसर्जन करने आए थे। विसर्जन के बाद सभी लोग नाव में बैठकर उस पार नहाने चले गए। नहाते समय किशोर समेत चार युवक डूबने लगे तो "बचाओ, बचाओ" की आवाज आने लगी। जब तक परिजन कुछ कर पाते, तब तक चारों युवक डूब चुके थे। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से सभी को बाहर निकाला और सीएचसी लेकर पहुंची, जहां चिकित्सकों ने पिता बालचंद्र कौशल, पुत्र पारसनाथ कौशल, किशोर पुत्र आर्यन, चन्द्रकुमार कौशल पुत्र स्व रामकिशोर को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल विधि चन्द्र कौशल का इलाज चल रहा है। कोतवाल श्याम कुमार पाल ने बताया कि तीन लोगों की डूबने से मौत हुई है, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।

मुख्यमंत्री ने जताई गहरी शोक संवेदना

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने शोक संतृप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

यह भी पढ़ें: UP: गाजियाबाद में हादसा, ACP कार्यालय की छत गिरी, मलबे में दबने से सब-इंस्पेक्टर की मौत

संबंधित समाचार