मुरादाबाद: पेट से मिले थे सोने के 29 कैप्सूल...परिजनों तक को तस्करों से मिलने की इजाजत नहीं, कड़ी सुरक्षा में पड़ताल

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। चार सोना तस्कर समेत सऊदी से लौटे दो लोगों से भी पुलिस परिजनों को मिलने नहीं दे रही है। चार को जिला अस्पताल में भर्ती करा रखा है तो वहीं दो को पुलिस ने किसी थाने में रख रखा है। सऊदी अरब से लौटे दोनों के परिजन पुलिस के पास जा रहे हैं, लेकिन पुलिस जांच होने तक मिलवाने से इन्कार कर रही है। वहीं तस्करों के परिजन जिला अस्पताल तो पहुंच रहे हैं, लेकिन पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था देख वापस लौट जा रहे हैं।

रामपुर के थाना टांडा बादली निवासी शाने आलम, मुतल्लिब, अजरूद्दीन और जुल्फिकार आठ दिन पहले ही सोना तस्करी करके लाने के लिए दुबई गए थे। जबकि नावेद और जाहिद पिछले तीन साल से सऊदी अरब में नौकरी कर रहे थे। यह भी अपने घर लौट रहे थे। इनके पेट में भी सोना होने के शक में चारों तस्करों समेत इनका भी बदमाशों ने अपहरण किया था। उसके बाद से यह सभी पुलिस की हिरासत में है। चारों तस्करों को जिला अस्पताल में भर्ती करा रखा है तो नावेद और जाहिद को पुलिस ने हिरासत में लेकर किसी थाने में रख रहा है। इन सभी से पुलिस इनके परिजन को नहीं मिलने दे रही है। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि नावेद और जाहिद के पेट में कोई सोना अभी तक की जांच में नहीं दिखा है, लेकिन फिर भी जांच की जा रही है। जांच चल रही है। जांच के बाद ही उन्हें छोड़ा जाएगा।

चार तस्करों के पेट से मिले सोने के 29 कैप्सूल
चारों तस्करों के पेट से निकले 29 कैप्सूल से एक किलोग्राम सोना बरामद हुआ है। इसकी कीमत लगभग एक करोड़ रुपये है। यह लोग कुछ रुपये लेकर सोना तस्करी करते हैं। गिरोह के सरगना की तलाश की जा रही है। गिरोह में शामिल सभी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।- सतपाल अंतिल, एसएसपी

 

संबंधित समाचार