बर्फीले रास्ते में देवदूत बन रही चमोली पुलिस 

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

देहरादून, अमृत विचार: सिख धर्म के प्रमुख आस्था स्थल हेमकुंड साहिब के कपाट रविवार को विधिवत रूप से खोल दिए गए। घांघरिया से हेमकुंड साहिब के मार्ग पर अभी भी अत्याधिक बर्फ होने के कारण श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इस बीच, मौके पर तैनात चमोली पुलिस श्रद्धालुओं के लिए देवदूत बनकर सामने आई है। थानाध्यक्ष विनोद रावत व चौकी प्रभारी अमनदीप सिंह ने अपनी सूझबूझ और कार्यकुशलता का परिचय देते हुए बर्फीले रास्तों पर फंसे श्रद्धालुओं की मदद की। पुलिसकर्मियों ने न केवल श्रद्धालुओं को सुरक्षित मार्ग दिखाया, बल्कि व्यक्तिगत रूप से सहायता प्रदान करते हुए उन्हें सकुशल और सुरक्षित तरीके से बर्फ से ढके मार्ग को पार कराया।


चमोली पुलिस द्वारा श्रद्धालुओं को उनकी यात्रा पूरी करने में लगातार सहारा दिया जा रहा है और हरसंभव मदद के पूर्ण प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिसकर्मी यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ-साथ उन्हें आवश्यक जानकारी और मार्गदर्शन भी प्रदान कर रहे हैं। पुलिस की इस उत्कृष्ट सेवा भावना से श्रद्धालु अत्यंत प्रभावित दिखे। उन्होंने चमोली पुलिस की सहायता की जमकर सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया और पुलिसकर्मियों को ढेरों आशीर्वाद दिया।

 

संबंधित समाचार