अमेठीः परिवार के तीन लोगों की एक साथ मौत से छाया मातम, स्मृति ईरानी ने परिजनों से मिलकर जताई संवेदना

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

जगदीशपुर/अमेठी, अमृत विचारI एक ही परिवार के तीन सदस्यों की दुखद और असमय मृत्यु से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। इस हृदयविदारक घटना ने न केवल स्थानीय निवासियों को झकझोर कर रख दिया, बल्कि प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को भी सक्रिय कर दिया।

स्मृति ईरानी ने शोक-संतप्त परिवार से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने परिवार की इस अपूरणीय क्षति पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए ईश्वर से उन्हें इस दुःख को सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की।

स्मृति ईरानी ने मौके पर ही स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों से बात कर पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि केंद्र और राज्य सरकार की ओर से परिवार को हर प्रकार की मदद दी जाएगी, ताकि वे इस कठिन समय में अकेले महसूस न करें।

आपको बता दें कि एक परिवार के लोग रविवार की सुबह पिता की अस्थि विसर्जन के लिए रायबरेली के डलमऊ स्थित रानी शिवाला गांगा घाट गए थे। वहां अस्थि विसर्जन के लिए गए रविवार की सुबह करीब 7 बजे बेटे चंद्रमा कौशल, चंद्र कुमार कौशल व चंद्र प्रकाश और नाती विधिचंद्र कौशल, बालचंद्र कौशल, धरमचंद्र कौशल व भतीजा अनिल कौशल प्रपौत्र आयुष कौशल और अर्यांश संग निजी वाहन से अस्थि विसर्जन के लिए रायबरेली के डलमऊ स्थित रानी शिवाला घाट गए थे। यहां गंगा नदी में स्नान के दौरान चंद्र कुमार कौशल (60) गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। उन्हें बचाने के लिए बालचंद्र कौशल (42 बेटा अर्यांश (13) नदी में कूद गए, लेकिन उन्हें बचाने की बयाज तीनों नदी में डूब गए। मौके पर मौजूद गोताखोरों और नाविकों ने देखा तो छलांग दी। उन्होंने तीनों को बाहर निकाला। आनन फानन तीनों को अस्पताल ले जाया गया वहां जांच के बाद डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया था।

देखें वीडियो-

यह भी पढ़ेः PM Modi Gujarat Visit: दो दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, 82 करोड़ से अधिक परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

CM Yogi:जाति नहीं, जरूरत ही पात्रता का आधार... सीएम आवास योजना बनी सामाजिक परिवर्तन की मजबूत नींव
मदरसा नियुक्ति फर्जीवाड़े में प्रधानाचार्य समेत तीन पर FIR, मृतक आश्रित कोटे में दो बार लॉक डाउन में की गई नियुक्ति
नए साल में यूपी के युवाओं के लिए बंपर खुशखबरी: 1.5 लाख सरकारी नौकरियां आने वाली हैं, योगी सरकार ने बनाया रिकॉर्ड तोड़ प्लान
बहराइच में कथावाचक को गार्ड ऑफ ऑनर देने पर बवाल: DGP ने SP से मांगा जवाब, अखिलेश-चंद्रशेखर ने बताया 'संविधान पर हमला'
UP Panchayat Elections: 40 लाख से ज्यादा नए वोटर जुड़े, 15 लाख युवा पहली बार डालेंगे वोट; कुल मतदाता बढ़कर हुए 12.69 करोड़