राजधानी के आधा दर्जन थानों में Bomb Threat के केस दर्ज, जानें कौन से Schools और hotels को आये मेल
लखनऊ, अमृत विचार। ई-मेल भेजकर बम से कार्यालय को उड़ाने की धमकियां पहले भी दी जा चुकी हैं। एक वर्ष पूर्व मई में अमौसी एयरपोर्ट व राजधानी के दर्जन भर स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। अक्टूबर में राजधानी के होटल व अकासा एयरलाइन की जहाज उड़ाने की धमकी दी गई थी। इस मामले में राजधानी के आधा दर्जन थानों में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। पुलिस ने पुणे के दो किशोरों को पकड़ा था। जिनसे पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। आतंकी संगठनों से कनेक्शन तलाशने में जुटी पुलिस को एक वर्ष में सफलता नहीं मिली थी।
मेल भेजकर बम से स्कूल, एयरपोर्ट, हवाई जहाज, होटल उड़ाने का सिलसिला पिछले वर्ष शुरू हुआ। जो अभी तक जारी है। हाईटेक पुलिस यह पता लगाने में असफल रही कि यह मेल कहां से आ रहे है। किनके द्वारा प्रायोजित हैं। मेल पर पहली धमकी 1 मई 2024 को रायबरेली रोड वृन्दावन योजना सेक्टर आठ में स्थित एमिटी इंटरनेशनल स्कूल को मिली थी। जिसमें बम से उड़ाने की धमकी मिली। धमकी का मैसेज स्कूल की मेल आईडी पर आया।
इसके बाद 12 मई को अमौसी एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। इसके दूसरे दिन 13 मई को राजधानी के दर्जन भर स्कूलों के प्रबंधन व प्रिंसिपल के ई-मेल आईडी पर धमकी वाले मेल आये। इसमें सरोजनीनगर के कैप्टन मनोज पांडेय उप्र सैनिक स्कूल, जानकीपुरम के पायनियर मांटेसरी, सुशांत गोल्फ सिटी के जीडी गोयनका स्कूल, लखनऊ पब्लिक स्कूल की पीजीआई और आलमबाग शाखा, विभूतिखंड के जागरण पाब्लिक स्कूल गोमतीनगर के सेंट मैरी स्कूल व विबग्योर हाईस्कूल शामिल था। पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने स्कूल परिसर के कोने-कोने को खंगाला था।
चार माह बाद होटल व हवाई जहाज उड़ाने की धमकी
एयरपोर्ट व स्कूलों को उड़ाने की धमकी देने के चार माह बाद 27 अक्टूबर को राजधानी के कई बड़े व नामी होटलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। होटलों को उड़ाने की ये धमकी ईमेल के जरिए भेजी गई थी। जिसमें धमकी देने वाले ने 55 हजार डॉलर की मांग भी की थी।
धमकी लखनऊ के होटल फॉर्च्यून, होटल लेमन ट्री, होटल मैरियट, सराका होटल, पिकैडिली होटल, कम्फर्ट होटल विस्टा, फॉर्च्यून होटल, लेमन ट्री होटल, क्लार्क अवध होटल, होटल कासा, दयाल गेटवे होटल और होटल सिलवट को भेजी गई थी। इसी दिन अकासा एयरलाइंस में बम की सूचना भी प्रसारित की गई। सूचना के समय हवाई जहाज में 173 यात्री सवार थे। सभी यात्रियों को उतारकर जांच की गई। इसके बाद हवाई जहाज को उड़ान भरने दिया गया।
जांच एजेंसियों ने ट्रैस की थी स्पेन की आईडी
स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले मामले में पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों की जांच में सामने आया कि मेल करने वाली 12 वर्षीया बच्ची पुणे की रहने वाली है। पूछताछ में मेल करने वाली बच्ची को स्पेन के बच्चे ने पूरी डिटेल और कंटेंट डीकोड एप पर चैटिंग के दौरान दिया था। उसी के कहने पर बच्ची ने अपने ईमेल आईडी से स्कूल को भेजा था। जांच एजेंसी ने स्पेन की आईडी को ट्रैस किया था।
पुलिस ने बताया कि बच्ची ने स्पेन के बच्चे से ऑन लाइन गेमिंग के दौरान चैटिंग के जरिये बातचीत की थी। ग्रुप बनाकर गेमिंग करती है। जिस ग्रुप में ईमेल करने का टास्क दिया गया, उसमें भी आठ से दस लोग जुड़े थे। बच्ची से उसकी आईडी से ईमेल कराया गया। धमकी भरा ईमेल भिजवाना सिर्फ साइबर अपराधियों की शरारत थी या इसके पीछे कोई बड़ी साजिश। इसकी जांच पिछले एक वर्ष से सुरक्षा एजेंसियां कर रही हैं।
मेल में पहलगाम समेत पहले हुई कई घटनाओं का जिक्र
महिला एवं परिवार कल्याण निदेशालय को बम से उठाने की धमकी भरे मेल में पहलगाम और पूर्व जनरल बिपिन रावत की हेलीकाप्टर दुर्घटना में मृत्यु समेत देश में हो चुकी कुछ घटनाओं का जिक्र भी किया गया है। मेल सोमवार सुबह 4:18 बजे आया था। इसमें लिखा था कि आपके कार्यालय में चार आरडीएक्स आधारित आईईडी रखे गए हैं, जो सोमवार दोपहर 1:13 बजे सक्रिय होंगे। दोपहर तक खुद को, अपने कर्मचारियों और आम लोगों को वहां से निकाल लें।
महिला एवं परिवार कल्याण निदेशालय के डीजी डॉ. सुषमा सिंह के आईडी पर भेजी गई मेल कलेक्टर को संबोधित है। मद्रास टाइगर्स के नाम से भेजे गए मेल की शुरुआत पाक जिंदाबाद के साथ की गई है। इसमें तमिलनाडु के डीएमके सांसद एस. मुरासोली के साथ हुए हनी-टैप, पूर्व जनरल बिपिन रावत की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत और तमिलनाडु की महत्वपूर्ण खुफिया फाइलें एमएसएस के गुप्तचरों को भेजने का जिक्र है।
