आर्केस्ट्रा देखने गए युवक की पीट-पीट कर हत्या, खून से लथपथ मिला शव, जांच में जुटी पुलिस 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

भदैया,सुलतानपुर, अमृत विचार: शिवगढ़ कोतवाली के औझी गांव से सोमवार को देर रात एक दर्दनाक वारदात सामने आई। गांव निवासी आकाश मिश्रा (23) पुत्र कर्मराज की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

औझी गांव अयोध्या-प्रयागराज हाइवे पर अमेठी जिले के रामगंज बाजार के पास स्थित है। सोमवार रात आकाश गांव में हीरालाल प्रजापति के यहां आयोजित आर्केस्ट्रा कार्यक्रम देखने गया था। देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिवार चिंतित हुआ और बेटे की तलाश शुरू की, लेकिन वह नहीं मिला। सुबह गांव के बाहर उसका खून से लथपथ शव मिला।

घटना की सूचना मिलते ही तीन थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। देहात कोतवाल अखंडदेव मिश्र, शिवगढ़ एसओ पंडित त्रिपाठी और लंभुआ सीओ अब्दुस सलाम सहित कई पुलिस अधिकारी घटनास्थल का निरीक्षण कर रहे हैं। घटनास्थल पर भारी मात्रा में खून मिला है। पुलिस प्रथम दृष्टया में इस हत्या को आशनाई से जोड़कर देखा जा रहा है।

सीओ लंभुआ अब्दुस सलाम ने बताया कि पुलिस टीम मामले की जांच में जुटी है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों में आक्रोश है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

यह भी पढ़ेः 'कांग्रेस की फितरत बन चुकी है बैसाखी...' जानें सपा और राजद को लेकर क्या बोले यूपी के उप मुख्यमंत्री 

संबंधित समाचार