अमरोहा : जोया ओवरब्रिज से छलांग लगाकर आत्महत्या की कोशिश
ओवरब्रिज से छलांग लगाता युवक।
अमरोहा, अमृत विचार। जोया में ओवरब्रिज से कूदकर युवक ने आत्महत्या की कोशिश की। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया।
घटना डिडौली कोतवाली क्षेत्र के जोया कस्बे की है। दरअसल एक युवक मेन चौराहे के ऊपर बने ओवरब्रिज से लटक कर कूद गया। राहगीरों ने युवक को रोकने की कोशिश की और आवाजें भी लगाईं, लेकिन युवक ने किसी की नहीं सुनी। जोया चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को तुरंत जोया के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस के मुताबिक युवक की पहचान शुएब पुत्र चांद खां निवासी दाऊद सराय थाना नोगवां सादात का है। वह दिल्ली में लंबे समय से सैलून का काम कर रहा था और सोमवार ही वह दिल्ली से अपने घर लौट रहा था, जब उसने यह कदम उठाया।
ये भी पढ़ें - अमरोहा: ईंट भट्ठे में तेंदुआ घुसने से मची अफरा तफरी...तलाश में लगीं वन विभाग की टीम
