लखीमपुर खीरी: बाइक सवार महिला के झाले नोचकर भाग निकले अपाचे सवार बदमाश
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। बेखौफ बदमाशों ने मंगलवार को एक बार फिर सदर कोतवाली पुलिस को चुनौती दे डाली। दिनदहाड़े अपाचे सवार दो बदमाश पति व बच्चों के साथ बाइक सवार महिला के कान पर झपट्टा मार दिया और उसका एक कान का सोने का झाला नोचकर भाग निकले। लगातार बढ़ रही घटनाओं से लोगों में पुलिस के प्रति रोष बढ़ रहा है।
थाना नीमगांव के गांव बाछेपारा निवासी विवेक त्रिवेदी की ससुराल गांव बसहा में है। वह मंगलवार को अपनी पत्नी बृजरानी व बच्चों को बाइक से लेकर अपने गांव वापस आ रहे थे। सुबह करीब 11 बजे दीनदयाल चौराहा और खखरा चौराहा के बीच खंडेलवाल कारखाना के पास सफेद रंग की अपाचे बाइक से दो बदमाश पीछे से आ गए। विवेक त्रिवेदी ने बताया कि अपाचे चला रहे बदमाश ने उनकी बाइक के पास आकर अपाचे की स्पीड काफी कम कर दी। वह कुछ समझ पाते। इससे पहले ही अपाचे पर सवार दूसरे बदमाश ने उनकी पत्नी के कान पर झपट्टा मार दिया और एक कान का कीमती सोने का झाला लेकर एलआरपी चौराहा की तरफ भाग निकले।
घटना के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। तमाम राहगीर व आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। पीड़ित ने घटना की सूचना यूपी 112 पुलिस को दी। सूचना पाकर यूपी 112 पुलिस, शहर कोतवाल और एलआरपी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौका मुआयना कर दंपती से घटना की जानकारी ली। खासबात यह है कि जिस जगह पर वारदात हुई। उससे कुछ ही दूरी पर दीनदयाल चौराहा पर पुलिस पिकेट रहती है। दिनदहाड़े छिनौती की घटना होने की खबर मिलते ही शहर में सनसनी फैल गई। पीड़ित न अपाचे बाइक सवार दो बदमाशों के खिलाफ कोतवाली सदर पुलिस को तहरीर दी है, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। शहर कोतवाल हेमंत राय ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
