कासगंज: पोल में आ रहे करंट से भैंस मरी, युवक व बालक भी चपेट में आए
सिढ़पुरा, अमृत विचार। क्षेत्र के ग्राम चांदपुर में मंगलवार सुबह करंट से एक भैंस की मौत हो गई। एक बालक व युवक को भी करंट लगा। घटना से ग्रामीणों ने विद्युत निगम के प्रति आक्रोश जताया है।
ग्राम चांदपुर निवासी राधा पत्नी रामसनेही की भैंस मंगलवार सुबह करीब आठ बजे विद्युत पोल के पास से गुजर रही थी। तभी वह विद्युत पोल से छू गई और करंट लगने से मौके पर ही गिर गई और उसकी मौत हो गई। राधा ने बताया कि परिवार का भरण-पोषण इसी भैंस पर निर्भर था।
इसी दौरान गिरजेश (18) पुत्र शिशुपाल सिंह व विनय (10) पुत्र रामभजन भी पोल के समीप पहुंचे तो करंट की चपेट में आ गए। हांलाकि समय रहते वह वहां से हट गए और हादसा बच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। राजस्व कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर क्षति का आकलन किया है। हादसे से लोगों में विद्युत निगम के अधिकारियों के खिलाफ आक्रोश जताया है।
