बदायूं: भाई की जमीन बिकने से सुनील पर सवार था खून...बदले की खातिर मनोज को मार डाला
विजय नगला, अमृत विचार। ई-रिक्शा चालक की गला रेतकर हत्या कर शव सड़क किनारे फेंक दिया। फारेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए। एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने मौका मुआयना करके मृतक के परिजन और ग्रामीणों से बात की। परिजनों के अनुसार दो युवक उसे बुलाकर ले गए थे। जिन्होंने हत्या करके शव फेंका है। मृतक के पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई। एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसने बिना उससे पूछे उसके भाई की जमीन बिकवाने की वजह से हत्या की थी।
सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के गांव आमगांव निवासी मनोज पटेल पुत्र चिरौंजीलाल खेती करने के साथ ई-रिक्शा चलाकर परिवार का पालन पोषण करते थे। कुछ दिन पहले गांव के कुछ लोगों से विवाद हो गया था। सोमवार शाम वह अचानक लापता हो गए। परिजनों तलाश किया, लेकिन पता नहीं चला। वहीं ग्रामीणों ने मंगलवार सुबह लगभग छह बजे गांव बाहर कच्चे रास्ते किनारे खंती में शव पड़ा देखा। गला रेता हुआ था। ग्रामीणों की सूचना पर परिजन चीत्कार करते हुए मौके पर पहुंचे। सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पहुंचे और अधिकारियों को सूचना दी। सीओ सिटी रजनीश उपाध्याय और फिर एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह, एसपी सिटी बिजेंद्र द्विवेदी मौके पर पहुंचे। फारेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलित किए। परिजनों ने गांव निवासी दो लोग सुनील और रखवाला पर मनोज पटेल को शराब पिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया। उनमें से एक व्यक्ति घर से फरसा लेकर आया और गर्दन रेती फिर शव फेंक दिया। बताया कि मनोज पटेल ने सुनील के भाई की जमीन बिकवाई थी।
इसको लेकर वह लोग रंजिश मानते थे। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि सोमवार शाम शराब पीने के लिए दौरान मनोज का किसी युवक से विवाद हुआ था। इसके बाद उसका शव पड़ा मिला। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने आरोपी सुनील को पकड़ लिया है, जबकि उसके साथी रखवाला की तलाश की जा रही है। आरोपी से आला कत्ल फरसा बरामद कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि सोमवार को उसने मनोज के साथ एचपी स्कूल के पास शराब पी थी। इसके बाद वह दोनों मनोज की पत्नी, छोटा बेटा ई-रिक्शा से आमगांव जा रहे थे। रास्ते में खेत पर रखवाला मिला। वह ई-रिक्शा पर बैठ गया। आगे आमगांव में शराब के ठेके पर मनोज का बेटा अपनी मां के साथ ई-रिक्शा लेकर घर चला गया।
सुनील घर से लाया फरसा और रेत दी गर्दन
सुनील, मनोज, रखवाला ने साथ में शराब पी। मनोज को ज्यादा नशा था। ठेके पर रखवाला को छोड़कर वह दोनों कच्चे चकरोड पर गए। सुनील ने मनोज से पूछा कि उससे बिना पूछे उसके भाई की जमीन क्यों बिकवाई तो मनोज गाली देने लगा। सुनील के धक्का से वह नाली में गिरा और नशे की वजह से नहीं उठ पाया। सुनील घर गया और फरसा लाया। रात लगभग 8 से 9 बजे के बीच नाली में गिरे मनोज की गर्दन पर फरसा से वार करके मार दिया। फिर घर जाकर कपड़े धुलकर सुखाए और सो गया था।
एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि आमगांव में एक व्यक्ति का शव मिला। गर्दन पर धारदार हथियार से वार कर हत्या की गई थी। मृतक के पिता ने तहरीर दी। बताया कि तीनों में शराब पीने के दौरान विवाद हुआ था। रिपोर्ट दर्ज कर दी गई है। खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन किया गया था। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने भाई की जमीन बिकवाने की वजह से हत्या की है। -
