कानपुर : ओखा एक्सप्रेस को कानपुर सेंट्रल के बजाए गोविंदपुरी में ठहराव
कानपुर : रेलवे ने गाड़ी संख्या 22969 ओखा-वाराणसी एक्सप्रेस का ठहराव कानपुर सेंट्रल स्टेशन के बजाए गोविंदपुरी स्टेशन पर ठहराव देने की घोषणा की है। उत्तर मध्य जोन के जनसंपर्क अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि ये ट्रेन गोविंदपुरी स्टेशन पर सायं 7.20 बजे आएगी और 5 मिनट बाद वाराणसी के लिए रवाना हो जाएगी।
कानपुर-कोलकाता एक्सप्रेस को आसनसोल में 10 मिनट का ठहराव गाड़ी संख्या 04153 कानपुर सेंट्रल स्टेशन से कोलकाता जाने वाली ट्रेन का समय 29 मई से बदल जाएगा। ये ट्रेन रात 2.45 बजे आसनसोल स्टेशन पर पहुंचेगी और 10 मिनट बाद कोलकाता के लिए रवाना होगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04154 कोलकाता-कानपुर सेंट्रल के मध्य चलने वाली ट्रेन आसनसोल स्टेशन पर 30 मई से दोपहर 1.47 बजे पहुंचेगी और 10 मिनट बाद कानपुर के लिए रवाना होगी। बताते चलें कि अभी इस ट्रेन का ठहराव आसनसोल में 5 मिनट था।
यह भी पढ़ें:- कानपुर : जमीअत उलमा ने मदरसों पर चल रहे बुलडोजर के विरोध में खोला मोर्चा
