जापानी नागरिकों से धोखाधड़ी मामले में CBI को मिली बड़ी कामयाबी, ऑपरेशन चक्र के जरिये 6 लोग गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

नई दिल्ली। सीबीआई ने तकनीकी सहायता के बहाने जापानी नागरिकों से धोखाधड़ी करने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया और दो अवैध कॉल सेंटरों को बंद करा दिया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने ऑपरेशन ‘चक्र वी’ के तहत साइबर अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद गिरोहों के सदस्यों और उनके ठिकानों की पहचान करने के लिए जापान नेशनल पुलिस एजेंसी और माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर काम किया। 

सीबीआई ने एक बयान में कहा, “यह अंतरराष्ट्रीय सहयोग अपराधियों की पहचान करने और गिरोह के बारे में पता लगाने में महत्वपूर्ण साबित हुआ, जिसके परिणामस्वरूप अंततः भारत में सफल कार्रवाई हुई।' बयान में कहा गया है कि ठिकानों की पहचान हो जाने के बाद सीबीआई की टीमों ने बुधवार को दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में 19 स्थानों पर छापे मारे, इस दौरान गिरोह के छह कथित सदस्यों को गिरफ्तार किया गया और दो अवैध कॉल सेंटर बंद करा दिए गए। बयान में कहा गया है कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान दिल्ली के आशु सिंह, पानीपत के कपिल गाखर, अयोध्या के रोहित मौर्य, शुभम जयसवाल, विवेक राज और वाराणसी के आदर्श कुमार के रूप में हुई। 

ये भी पढ़े : पश्चिम बंगाल पहुंचे PM मोदी, अलीपुरद्वार से बोलें- विकसित भारत के लिए पश्चिम बंगाल का विकसित होना बहुत जरूरी

संबंधित समाचार