'आलोचना सुनने के लिए समय नहीं', कांग्रेस नेताओं की आलोचना पर भड़के थरूर, कहा- करने के लिए और भी अच्छे काम हैं! 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

नई दिल्ली। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर दुनिया के विभिन्न देशों में भारत का पक्ष रखने गये सांसदों के प्रतिनिधिमंडल में शामिल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने उनके बयानों की आलोचना करने वाले कांग्रेस नेताओं की टिप्पणियों को तवज्जों नहीं देते हुए कहा है कि उनके पास आलोचना सुनने के लिए समय नहीं है,और भी अच्छे काम हैं करने के लिए। 

थरूर ने अपने आलोचकों को करारा जवाब देते हुए कहा, 'मेरे पास और भी अच्छे काम करने के लिए पड़े हैं। सच कहूं ‘मेरे पास इनकी आलोचना सुनने के लिए समय नहीं है। मेरे आलोचक और ट्रोलर, मेरे विचारों और शब्दों को अपनी सुविधा के हिसाब से तोड़-मरोड़ कर पेश करने को स्वतंत्र हैं। सच यह है कि मेरे पास करने के लिए और भी बहुत सारे और बेहतर काम हैं। शुभ रात्रि।' 

उन्होंने आतंकवाद पर जीरो टोलरेंस की भारत की नीति का पक्ष विदेशों में रखने के लिए कोलंबिया रवाना होने से पहले सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में अपने आलोचकों पर कटाक्ष करते हुए उनकी आलोचनाओं का तीखा और सीधा जवाब दिया है। थरूर ने पनामा में कहा था कि 'भारत सरकार ने अपनी सोच में हाल के वर्षों में बड़ा बदलाव किया है। मैंने बताया कि पूर्व में आतंकी हमलों का जवाब देते हुए हमने एलओसी और अंतरराष्ट्रीय सीमा का ध्यान रखा, लेकिन हाल के वर्षों में इस सोच में बदलाव आया है।” 

थरूर के इस बयान के बाद उनकी आलोचना हुई है। इससे पहले श्री थरूर के नेतृत्व वाला प्रतिनिधिमंडल अमेरिका तथा पनामा में भारत का पक्ष रख चुका था इसलिए पनामा की दिन की यात्रा का जिक्र करते हुए श्री थरूर ने कहा,“ पनामा में एक लंबे और सफल दिन के बाद मुझे मध्यरात्रि में ही कोलंबिया के लिए निकलना है। इसलिए मेरे पास इस सबके के लिए समय नहीं है।” गौरतलब है कि कांग्रेस नेता उदित राज ने बुधवार को श्री थरूर की आलोचना करते हुए उन्हें ‘भाजपा का सुपर प्रवक्ता’ करार दिया था। 

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा और जयराम रमेश ने भी श्री थरूर के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाते हुए श्री राज के बयान को रीट्वीट किया। इससे पहले वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने भी उन्हें नसीहत देते हुए कहा था,“ जब हम राजनीति में हैं और कांग्रेस के चुनाव चिह्न पर जीतकर आते हैं तो सांसद की जिम्मेदारी बनती है कि कोई विपक्ष की पार्टी या सरकार उन्हें कुछ ऑफर करे तो उन्हें कहना चाहिए कि मुझे दिक्कत नहीं है लेकिन एक बार पार्टी हाईकमान से भी बात कर लीजिए।

ये भी पढ़े : Patna Mega Roadshow : पीएम मोदी का मेगा रोड-शो, हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का उद्घाटन

संबंधित समाचार