शाहजहांपुर: एक घंटा अस्पताल परिसर में पड़ी तड़पती रही बीमार बुजुर्ग महिला
पुवायां, अमृत विचार। सीएचसी पर दवा लेने गई बुजुर्ग महिला लगभग एक घंटे तक अस्पताल परिसर में पड़ी तड़पती रही। काफी देर बाद एक युवक ने उसे उठवाकर भर्ती कराया, तब उसका इलाज शुरू हुआ।
गुरुवार दोपहर लगभग 12 बजे एक युवक ने अस्पताल परिसर में हंगामा काट दिया और तमाम कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए बाहर पड़ी बुजुर्ग महिला की ओर ध्यान न देने का आरोप लगाते हुए चिकित्साधिकारी को फोन कर शिकायत कर दी। शिकायत किए जाने पर तत्काल कर्मचारी हरकत में आए और बुजुर्ग महिला को भर्ती कर इलाज शुरू कराया। क्षेत्र के गांव कटका निवासी भगवती देवी (70) पत्नी रामभरोसे तेज बुखार और पेट में जलन की शिकायत होने पर अस्पताल दवा लेने पहुंची थी।
महिला अस्पताल की इमारत के सामने ही गिर पड़ी और लगभग एक घंटे तक उठ नहीं सकी। इस बीच अस्पताल के तमाम कर्मचारियों में से किसी ने भी उसकी ओर ध्यान देना उचित नहीं समझा। चेक करने पर पता चला कि तेज बुखार से पीड़ित थी। हालांकि उपचार के दौरान उसके परिवार से सम्पर्क साधकर उन्हें सूचित कर दिया गया। स्वास्थ्य विभाग की बीमार स्वास्थ्य प्रणाली चर्चा का विषय बनी हुई है। वहीं चिकित्साधिकारी नरेंद्र पाल ने बताया कि वह छुट्टी पर थे, लेकिन उन्हें इस मामले की जानकारी मिली थी। फोन कर तत्काल महिला का उपचार करने के निर्देश दिए गए हैं।
