IPL 2025 Qualifier : पंजाब किंग्स को आठ विकेट से हराते हुए 9 साल बाद फाइनल में पहुंची RCB, पंजाब के खराब प्रदर्शन से प्रीति के चेहरे पर छायी मायूसी

IPL 2025 Qualifier : पंजाब किंग्स को आठ विकेट से हराते हुए 9 साल बाद फाइनल में पहुंची RCB, पंजाब के खराब प्रदर्शन से प्रीति के चेहरे पर छायी मायूसी

PBKS vs RCB  IPL 2025 Qualifier : आईपीएल 2025 का पहला क्वालीफायर गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। पंजाब किंग्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 14.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 101 रन ही बना सकी। पंजाब के लिए मार्कस स्टायनिस ने सर्वाधिक 26 रन बनाए।

प्रीति

हालांकि, पंजाब के खराब प्रदर्शन को देखकर प्रीति जिन्टा भी मायूस हो गई। उधर, फैन्स अनुष्का शर्मा और प्रीति जिंटा का कंपैरिजन भी शुरू कर दिया है। एक्स पर एक यूजर ने लिखा है, ‘आज का कॉम्पिटिशन अनुष्का शर्मा और प्रीति जिंटा की स्माइल के बीच होगा।’  एक अन्य यूजर लिखती हैं, ‘आप किसी को भी सपोर्ट करें, प्रीति जिंटा के लिए बुरा जरूर लगेगा। फिलहाल, राॅयल चैलेंजर्स बेंगुलुरु को जीत के लिए 102 रनों का लक्ष्य रखा गया। आरसीबी ने पंजाब किग्स को 8 विकेट से हराते हुए नौ साल बाद फाइनल में अपनी जगह बना ली। 

पावर प्ले में आउट हो गए विराट 

आरसीबी मैच

दरअसल, 102 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इस मुकाबले को जीतकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाने के लिए जुट गई। इस दौरान मैदान में उतरे फिलिप साल्ट और विराट कोहली फॉम मे दिखाई पड़े। दोनों ही बल्लेबाजे लम्बे शॉट खेलने का प्रयास करने लगे। इसी बीच आरसीबी को विराट कोहली के आउट होने पर झटका लगा। विराट 12 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हो गए। इस दौरान उन्होंने दो बॉउड्री भी लगाई। इसके बाद मंयक अग्रवाल फिलिप साल्ट का साथ देने मैदान में उतरे। वहीं, फिलिप साल्ट अपने अर्धशतक की तरफ बढ़ते रहे। सातवें ओवर में मंयक अग्रवाल 13 गेंदों में 196 रन बनाकर अपना विकेट गवां बैठे। मंयक ने दो चौके और एक छक्का लगाकर फिलिप साल्ट के साथ पचास रनों की पार्टनरशिप की। इसके बाद रजत पाटीदार बल्लेबाजी करने पहुंचे। इस दौरान फिलिप ने 23 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। फिलिप ने छह चौके और तीन छक्के लगाते हुए 56 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं, रजत पाटीदार भी 15 रन बनाकर नाबाद रहे। 

यह भी पढ़ें:- कानपुर : सड़कों पर लगाई झाडू, पीले चावल देकर किया आमंत्रित

ताजा समाचार

Kia Carens Clavis EV: 39 मिनट में फुल चार्जिंग के साथ मिलेगी 490 किमी की रेंज, किआ ने पेश ‘कैरेंस क्लेविस’ कार, जानें कीमत
जोफ्रा आर्चर ने की दमदार वापसी, कहा- कीबोर्ड योद्धाओं को चुप कराकर बहुत खुश हूं
हॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार विद्युत जामवाल, इस फिल्म से दिखाएंगे अपनी 'फाइटिंग’ शैली का दमखम 
नोएडा हादसा : करंट लगने से झुलसा बच्चा, काटने पड़े हाथ, एसडीओ, जेई समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
लखनऊ में निलंबित IAS अभिषेक प्रकाश पर चार्जशीट : दो संगीन आरोप में यूपी सरकार ने की कार्रवाई
एक्शन सीन के दौरान स्टंट मास्टर राजू की मौत, तमिल फिल्म की शूटिंग के दौरान हुआ हादसा