यूपी में संस्कृत बन रही बोलचाल की भाषा, मिस्ड कॉल योजना से जुड़े 1.21 लाख युवाओं ने लिया प्रशिक्षण 

यूपी में संस्कृत बन रही बोलचाल की भाषा, मिस्ड कॉल योजना से जुड़े 1.21 लाख युवाओं ने लिया प्रशिक्षण 

लखनऊ, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल से अब संस्कृत केवल शास्त्रों की भाषा नहीं रह गई, बल्कि आम बोलचाल की भाषा के रूप में भी तेजी से लोकप्रिय हो रही है। मिस्ड कॉल योजना ने संस्कृत संभाषण को जन-जन से जोड़ने का कार्य किया है। 1.21 लाख से अधिक लोग पंजीकरण करवा चुके हैं, जबकि 53 हजार से ज्यादा लोगों ने प्रत्यक्ष रूप से प्रशिक्षण प्राप्त किया है। खास बात यह है कि प्रशिक्षण लेने वालों में महिलाओं की भागीदारी भी लगभग 50 प्रतिशत है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 7 फरवरी 2018 को उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान के एक कार्यक्रम में घोषणा की थी कि राज्य के हर विद्यालय में छात्रों को सामान्य संस्कृत संभाषण करते हुए देखा जाना चाहिए। इसी घोषणा के अनुपालन में संस्कृत संभाषण को लेकर योजनाओं की नींव रखी गई, जिसका असर अब स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। सरकार की मिस्ड कॉल योजना और विभिन्न नवाचारों ने यह सिद्ध कर दिया है कि यदि इच्छाशक्ति और नीति साथ हो, तो कोई भी भाषा पुनर्जीवित हो सकती है।

मिस्ड कॉल योजना के तहत 20 दिन तक एक घंटे की पीपीटी प्रस्तुति के माध्यम से संवाद और भाषाभ्यास कराया गया। इसके साथ ही, 10वें दिन संस्कृत के महत्व पर आधारित प्रेरणादायक सत्र आयोजित किए गए, जिनमें कुल 523 सेशन कराए जा चुके हैं। प्रशिक्षण के अंतिम चरण में इंटर्नशिप कार्यक्रम भी संचालित किया गया, जिसमें प्रतिभागियों को संस्कृत पठन-पाठन और प्रचार-प्रसार से जुड़े वीडियो निर्माण में शामिल किया गया। अब तक कुल 1400 शिक्षकों को भी इस योजना के लिए प्रशिक्षित किया जा चुका है।

संस्कृत के प्रति बढ़ रही है जागरूकता

उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान के पूर्व अध्यक्ष डॉ. वाचस्पति मिश्र के अनुसार मुख्यमंत्री से प्रेरणा लेकर संस्कृत संभाषण को लेकर जो प्रयास किए गए उसके उत्साहजनक परिणाम देखने को मिले हैं। संस्कृत के प्रति लोगों में जागरूकता आ रही है और बड़ी संख्या में लोग संस्कृत सीखना चाहते हैं। पूरी उम्मीद है कि आगामी कुछ वर्षों में लाखों लोग संस्कृत संभाषण का हिस्सा बनेंगे।

ये भी पढ़े : इस बार जापानी चखेंगे दशहरी का स्वाद, गामा रेडिएशन लैब में फलों के राजा को किया जायेगा तैयार