प्रयागराज में तेजस एक्सप्रेस को डिरेल करने की कोशिश, लोको पायलट की सतर्कता से टला बड़ा हादसा
ट्रैक पर मिले बोल्डर, आरपीएफ ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर शुरु की जांच
Attempt to derail the train : उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) के भीरपुर रेलवे स्टेशन और मेजा रेलवे स्टेशन के बीच तेजस राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को पलटाने की साजिश नाकाम हो गई। ट्रेन आने के पहले रेलवे ट्रैक पर बड़े - बड़े बोल्डर रख दिए गए। घटना को रात में अंजाम दिया गया। लोको पायलट की सतर्कता से हादसा टल गया। सूचना पाकर छिवकी से पहुंची आरपीएफ पुलिस ने छानबीन की। इसके चलते 10 मिनट तक ट्रेन को रोकना पड़ा। इस मामले में अज्ञात अराजकतत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
तेजस राजधानी एक्सप्रेस के रेलवे ट्रैक पर अराजक तत्व ने देर रात बोल्डर रख दिया। इसकी जानकारी होने पर लोको पायलट ने भीरपुर और मेजा रोड रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन रोक दी और इसकी सूचना अधिकारियों को दी। जानकारी मिलते ही महकमे में खलबली मच गई। आरपीएफ के कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए। छिवकी से पहुंची आरपीएफ ने बोल्डर वाले स्थान की सघन जांच की। लोको पायलट के बयान और मौके पर की गई फोटोग्राफी के आधार पर संयुक्त निरीक्षण नोट तैयार किया गया। रेलवे अधिकारियों के अनुसार अज्ञात व्यक्ति ने डाउन ट्रैक पर किलोमीटर संख्या 794/18-16 भीरपुर और मेजा स्टेशन के मध्य गिट्टी और बोल्डर रख दिया था, जिसके कारण यह घटना हुई। हालांकि इसमें रेलवे विभाग को किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई है। इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध आरपीएफ छिवकी में मुकदमा दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें:- PM Modi in Kanpur : प्रधानमंत्री मोदी बोले, ऑपरेशन सिंदूर' अभी खत्म नहीं हुआ
