अशोक अग्रवाल हत्याकांड : पूर्व महापौर ने सर्राफा कारोबारी के परिवार को दिया 2.40 लाख का चेक

जून 2021 में हुई थी सर्राफा कारोबारी अशोक अग्रवाल की हत्या, कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने आजीवन दस हजार रूपए महीने आर्थिक मदद का किया था वादा
Murder of Ashok Agarwal: प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी के वादे को पूरा करते हुए पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने शुक्रवार देर शाम अपने पुत्र नमन गुप्ता के साथ मऊरानीपुर के सर्राफा कारोबारी स्व अशोक अग्रवाल के घर जाकर उनकी पत्नी नीलम अग्रवाल को नन्दी सेवा संस्थान की ओर से दस-दस हजार रूपए के 24 चेक दिए। परिवारजनों से मुलाकात कर कुशलक्षेम जाना। साथ ही हर सम्भव सहायता का आश्वासन दिया।
13 जून 2021 को मामूली विवाद में मऊरानीपुर के सर्राफा कारोबारी अशोक अग्रवाल की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने 27 जून 2021 को मऊरानीपुर जाकर मृतक सर्राफा कारोबारी के परिवारजनों से मुलाकात करते हुए सर्राफा कारोबारी की पत्नी को आजीवन 10 हजार रूपए आर्थिक सहायता दिए जाने एवं बिटिया की शादी में एक लाख रूपए दिए जाने का वादा किया था। तब से लेकर लगातार मंत्री नन्दी द्वारा सर्राफा कारोबारी स्वर्गीय अशोक अग्रवाल की पत्नी नीलम अग्रवाल को हर महीने 10 हजार रूपए का चेक दिया जा रहा है।
सर्राफा कारोबारी स्वर्गीय अशोक अग्रवाल की पत्नी नीलम अग्रवाल ने कहा कि यह धनराशि उनके परिवार के जीविकोपार्जन का बहुत बड़ा सहारा है। 2021 में घटित घटना के बाद से लगातार मंत्री नन्दी द्वारा परिवार को दस हजार रूपए महीने की आर्थिक सहायता दी जा रही है। नन्दी सेवा संस्थान द्वारा प्रदेश के कई परिवारों को हर महीने 10 हजार रूपए की आर्थिक सहायता दी जा रही है। मंत्री नन्दी ने प्रयागराज, कानपुर झांसी, गोरखपुर, प्रतापगढ़ के साथ ही प्रदेश के कई अन्य जनपदों में ऐसे कई परिवारों को आजीवन आर्थिक मदद करने का बीड़ा उठा रखा है. जिन्होंने घर की जिम्मेदारी सम्भालने वाले अपनों को खोया है।
कोई घटना तो कोई दुर्घटना का शिकार हुआ है। मंत्री नन्दी ऐसे पीड़ित परिवारों को प्रत्येक महीने दस हजार रूपए की आर्थिक मदद देते हैं, जो पीड़ित परिवार के लिए एक मजबूत सहारा बनती है। इस अवसर पर प्रोफेसर मनोज कुमार गुप्ता, डॉ. अनूप गुप्ता, सीताराम बिलैया, नरेंद्र दमेले, गोपालदास दमेले, भगवानदास सेठ, राधारमण कथिल, मनीष बिलैया, अमित अग्रवाल, नमन अग्रवाल, गीता अग्रवाल, साधना अग्रवाल, नीलेश अग्रवाल, अनुपम चौबे, संजू सोनी, कुलदीप पटौरिया आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:- प्रयागराज में तेजस एक्सप्रेस को डिरेल करने की कोशिश, लोको पायलट की सतर्कता से टला बड़ा हादसा