बाराबंकी: ससुराल वालों का कहर, नाबालिग का किया अपहरण, न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुई रिपोर्ट 

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

बाराबंकी, अमृत विचार। असंद्रा थाना क्षेत्र में मायके में मौजूद विवाहिता से ससुराल वाले जबरन उसका नाबालिग पुत्र छीन कर ले गए। जाते समय विवाहिता को धमकी भी दी गई। पुलिस के सुनवाई न करने पर कोर्ट की शरण ली गई। तब जाकर दो माह पुरानी घटना की रिपोर्ट दर्ज हुई। 

थाना क्षेत्र के ग्राम ढेमा निवासी निसार की पुत्री हसीना ने न्यायालय में दाखिल प्रार्थना पत्र में बताया कि 21 मार्च की दोपहर करीब 3 बजे उसके पूर्व ससुरालीजन जहूर पुत्र बुद्ध और बुद्ध पुत्र  उसके मायके ढेमा मजरे दिलोना आए और उसके नाबालिग पुत्र को जबरन अपने साथ ले गए। इस दौरान उन्होंने धमकी भी दी कि अगर उसने बच्चा लेने की कोशिश की तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

पीड़िता ने इस घटना की सूचना तत्काल थाना असन्द्रा में दी, लेकिन उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उसने 2 अप्रैल को पंजीकृत डाक के माध्यम से पुलिस अधीक्षक को भी पत्र भेजा, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। हसीना ने बताया कि वह बेहद डरी और सहमी हुई है और उसके बच्चे की जान को खतरा है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज की है।

यह भी पढ़ेः PM Modi Bhopal Visit: 'नारी शक्ति... आतंकियों और उनके आकाओं के लिए बनी काल', पीएम मोदी के भाषण की 10 प्रमुख बातें

संबंधित समाचार