Bareilly: ट्रांसमिशन में खराबी से सारे शहर में ब्लैक आउट...सिपाही ने एसएसओ पर ताना तमंचा

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

सभी विद्युत उपकेंद्र से रात 9 बजे आपूर्ति ठप होने से बिजली अधिकारियों के फूले हाथ-पांव

बरेली, अमृत विचार। शहर भर के सभी सब स्टेशन शनिवार की रात 9:00 बजे अचानक से बंद हो गए। इसके बाद मुख्य अभियंता ज्ञान प्रकाश ने बताया कि ट्रांसमिशन में खराबी के चलते सभी सब स्टेशनों से विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। इसके बाद कुछ सब स्टेशन को रात 10:00 बजे बहाल कराया गया, लेकिन सभी सब स्टेशन शुरू करने में रात के 11:00 गए।

शहर के सभी विद्युत उपकेंद्र शनिवार की रात लगभग 9.00 बजे अचानक बंद होने से बिजली विभाग के अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। शहर भर में ब्लैक आउट हो गया। उपभोक्ता गर्मी में परेशान होते रहे. अधिशासी अभियंता सुरेंद्र कुमार गौतम ने बताया कि ट्रांसमिशन में खराबी के चलते बिजली आपूर्ति में अचानक दिक्कत हुई थी। इसे बहाल कराने में लगभग दो घंटे लगे और रात 11 बजे सभी विद्युत उपकेंद्र से बिजली आपूर्ति सुचारू हो सकी। इसके अलावा हारुण नगला सब स्टेशन के रामगंगानगर फीडर से जुड़े महेंद्र नगर फेस टू की बिजली आपूर्ति शनिवार को 3 दिन के बाद ठीक हो सकी।

डीडी पुरम में एसएसओ पर ताना तमंचा, समझौता
बिजली कटौती से नाराज एक उपभोक्ता शुक्रवार की रात 3:00 बजे डीडी पुरम सब स्टेशन पर पहुंच गया। आरोप है कि उपभोक्ता ने सब स्टेशन पर तैनात बिजली विभाग के एसएसओ पर तमंचा तान दिया। तमंचा तानने वाला क्राइम ब्रांच का सिपाही बताया जा रहा है। हालांकि बाद में इस मामले में समझौता होने के बात बिजली विभाग के अधिकारी कह रहे हैं। इसके साथ ही शुक्रवार की रात जगतपुर शहदाना, हरुनगला सब स्टेशन पर बिजली कटौती से नाराज उपभोक्ताओं ने सब स्टेशन का घेराव करके हंगामा किया जिसके बाद सूचना पर पहुंचे पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया.

 

संबंधित समाचार