Bareilly: कटघर में संदिग्ध हालात में व्यक्ति की मौत...पत्नी और प्रेमी पर हत्या का आरोप
बरेली, अमृत विचार। थाना किला क्षेत्र के कटघर निवासी 40 वर्षीय इश्तियाक की शनिवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के भांजे गुलफाम ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि इश्तियाक की पत्नी रुकसार के चाल-चलन को लेकर अक्सर पति-पत्नी के बीच विवाद होता था।
गुलफाम का कहना है कि रुकसार ने अपने प्रेमी बाबू पेंटर पड़ोसी डॉक्टर साजिद और अन्य साथियों के साथ मिलकर पहले घर में आग लगाई घर में रखा घरेलू सामान राख हो गया फिर इश्तियाक को फांसी पर लटका कर उसकी हत्या कर दी।
घटना की सूचना मिलने पर जब परिजन मौके पर पहुंचे, तो देखा कि घर का अधिकांश सामान जला हुआ थाऔर इश्तियाक का शव फांसी पर लटकाहुआ था। इसके बाद गुलफाम ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घर की स्थिति का निरीक्षण करते हुए जांच-पड़ताल शुरू कर दीहै। पुलिस ने कहा है कि मामला प्रथम दृष्टया संदिग्ध प्रतीत हो रहा है और सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि मृतक इश्तियाक कबाड़े की फेरी और मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता था। उसके चार बच्चे है, जो अब बेसहारा हो गए हैं।
