लखीमपुर खीरी: 91 लाख पौधारोपण का लक्ष्य, जुलाई में अभियान की उम्मीद

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। जुलाई के पहले सप्ताह में पौधारोपण अभियान शुरू होने की उम्मीद है। इसको लेकर जिले में 9107300 पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा गया है। इनमें से सबसे ज्यादा लक्ष्य 41.88 लाख ग्राम्य विकास विभाग को दिया गया है।

इस साल पौधारोपण अभियान में दक्षिण खीरी वन प्रभाग को 1092200, बफरजोन इलाके में 1006700 पौधे रोपित करने के आदेश दिए गए हैं। पर्यावरण विभाग 269000, ग्राम्य विकास विभाग 4188000, राजस्व विभाग 35200, कृषि विभाग 837000, बेसिक शिक्षा और उच्च शिक्षा 41000-41000 विभाग पौधों को रोपण करेगा। इसी तरह रेशम विभाग को 33000, पंचायतीराज विभाग को 427000, नगर विकास विभाग को 48000, लोक निर्माण विभाग को 24000, उद्यान विभाग को 519000, रेलवे को 29000 सहित अन्य विभागों को भी लक्ष्य दिया गया है।खास यह है कि पुलिस, परिवहन, आवास विकास और श्रम विभाग ने अभी तक पौधारोपण की कार्य योजना तक वन विभाग को उपलब्ध नहीं कराई है। उच्च शिक्षा, कृषि विभाग ने आधी अधूरी कार्य योजना दी है।

नगर विकास विभाग में सिर्फ नगर पालिका लखीमपुर ने अपनी कार्य योजना दी है। अन्य नगर पालिकाओं और नगर पंचायत ने भी अभी तक अपनी कार्य योजना नहीं दी है। उधर वन विभाग ने गढ्डों को खोदकर उसमें खाद डालकर पटाई भी शुरू कर दी है। अन्य विभागों ने भी गड्डे खुदवाने शुरू कर दिए हैं। दक्षिण खीरी की 22 और बफरजोन की 30 नर्सरियों में तीन से चार फिट के पौधों का उगान कार्य पूरा कर लिया है। वहीं उद्यान विभाग अपनी नर्सरियों में पौधा उगान कर रहा है। इन नर्सरियों से विभागों को लक्ष्य के अनुसार पौधे रोपण स्थल पर भेजें जाएंगे। डीएफओ संजय बिस्वाल ने बताया कि जुलाई के प्रथम सप्ताह में पौधारोपण अभियान शुरू होने की उम्मीद है। विभागों से कार्य योजना देने के लिए कहा गया है। लगभग सभी विभागों की कार्य योजना आ गई है। जिनकी नहीं आई है, उनसे मांगी जा रही है।

संबंधित समाचार