पीलीभीत: सीओ की जांच में दंपति के आरोपी मिले गलत...जहर पीकर की थी जान देने की कोशिश

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

पीलीभीत, अमृत विचार। दंपती के जहरीला पदार्थ पीकर जान देने की कोशिश करने का मामला तूल पकड़े हुए है। समाजवादी पार्टी के नेताओं ने भी दंपती से मुलाकात की। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी ट्वीट कर चुके हैं। वहीं, इस मामले में आईजीआरएस पर दंपती की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत की जांच सीओ बीसलपुर ने पूरी कर ली है। इसमें एसडीएम, चेयरमैन समेत अन्य पर लगाए गए आरोप गलत बताए गए हैं। इसकी आख्या बनाकर सीओ की ओर से एसपी को भेज दी गई है।

बता दें कि बरखेड़ा के रहने वाले दंपती ने बीते दिनों वीडियो वायरल करते हुए जहरीला पदार्थ पीकर जान देने की कोशिश की थी। पति का आरोप था कि भ्रष्टाचार उजागर करती खबर प्रकाशित करने पर उस पर बरखेड़ा थाने में ठेकेदार की तरफ से रिपोर्ट दर्ज करा दी गई। वहीं, प्रशासनिक अफसर, जनप्रतिनिधि और स्थानीय पुलिस पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। पत्नी की ओर से पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी के खिलाफ की गई आईजीआरएस पर शिकायत को लेकर सीओ बीसलपुर डॉ. प्रतीक दहिया की ओर से जांच पूरी कर ली गई है। 

इसमें घटना के संबंध में सीसीटीवी फुटेज के विस्तृत अवलोकन और सीडीआर के अवलोकन के साथ ही अन्य बिंदुओं का हवाला देते हुए महिला द्वारा लगाए गए आरोप गलत पाए जाने की बात कही है। बरखेड़ा थाने में पूर्व में दर्ज किए गए मुकदमे में बचाव को लेकर आरोप लगने की बात जांच आख्या में कही गई है।

संबंधित समाचार