Barabanki road accident : सड़क हादसों में तीन की मौत, तीन गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Barabanki road acciden News : अलग अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि ट्रक चालक, खलासी समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों का ईलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। 

जानकारी के अनुसार थाना व कस्बा टिकैतनगर के मोहल्ला धधवारा निवासी राम सिंह चौहान 60 पुत्र प्यारे लाल शनिवार देर रात अपनी साइकिल से बाईपास मार्ग स्थित एक कोल्ड स्टोरेज के पास केन में दूध लेकर डेरी पर देने जा रहे थे। इसी दौरान सड़क पार करते समय विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार ने रामसिंह की बाइक में टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर से राम सिंह और दूसरी बाइक सवार संजय (32) पुत्र अयोध्या प्रसाद निवासी कस्बा इचौली गंभीर घायल हो गए। सीएचसी टिकैतनगर ले जाए गए घायलों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया। यहां से ट्रामा सेंटर रेफर हुए रामसिंह की उपचार के दौरान मौत हो गई। 

दूसरी घटना शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दारापुर के पास हाईवे पर हुई। दारापुर के रहने वाले मनोज गौतम 37 पुत्र सहजराम शनिवार की देर रात 10 बजे अपनी बाइक से गांव की ओर लौट रहे थे तभी गोरखपुर से जयपुर जा रही डबल डेकर बस ने बाइक सवार मनोज को रौंद दिया। मौके पर ही घायल की मौत हो गई। पुलिस ने बस चालक को गिरफ्तार कर लिया।  मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के बसौली गांव निवासी शिवपाल 35 पुत्र शिव बहादुर शनिवार देर शाम घर वापस आ रहा था। तभी गांव के बाहर सूरतगंज मोहम्मदपुर खाला मार्ग पर अज्ञात वाहन ने शिवपाल को टक्कर मार दी। घायल बाइक सवार शिवपाल को सीएचसी भेजा गया। जहां डाक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे सूरतगंज चौकी इंचार्ज उमेश कुमार वर्मा ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। तीन बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया। मृतक शिवपाल कारपेंटर का कार्य कर जीवन यापन करता था।

एक और हादसा बाराबंकी रामनगर हाईवे पर हुआ, रविवार की भोर करीब तीन बजे भाड़ा लेकर ट्रक रामनगर की ओर जा रहा था। मसौली चौराहा के निकट महाराज ढाबा के सामने पहले से खड़े वाहन में ट्रक चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ट्रक क्षतिग्रस्त होने के साथ चालक रमापति (24) पुत्र संतोष निवासी ग्राम रहेनटोला थाना नानपारा जिला बहराइच व खलासी सलमान (28) पुत्र शेख अली निवासी ग्राम नारायणपुर थाना इकौना जिला श्रावस्ती घायल हो गए। लोगों ने दोनों घायलों को सीएचसी बड़ागांव पहुंचाया। यहां से डाक्टर ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया है।

यह भी पढ़ें:-प्रयागराज : पीडीए, आवास विकास रिंग रोड को सेक्टरों में बांटकर करें समग्र विकास

संबंधित समाचार