IPL 2025: श्रेयस अय्यर और हार्दिक पाण्डेया पर BCCI का बड़ा एक्शन, MI के खिलाफ जीत में हुई पंजाब से बड़ी गलती, जानें क्या है वजह

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

IPL 2025: पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर की अगुवाई में दूसरे क्वालीफायर में मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई। पहले बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई ने 203 रनों का स्कोर खड़ा किया। लेकिन अय्यर की शानदार कप्तानी और उनकी धमाकेदार पारी की बदौलत पंजाब ने 19 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। यह 2014 के बाद पहला मौका है जब पंजाब किंग्स ने फाइनल में प्रवेश किया है।

श्रेयस अय्यर ने कप्तान के तौर पर इतिहास रचते हुए क्वालीफायर-2 में 87 रनों की नाबाद पारी खेली। 41 गेंदों में 8 छक्कों और 5 चौकों की मदद से खेली गई इस पारी ने उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब दिलाया। इसके साथ ही वे आईपीएल इतिहास में पहले ऐसे कप्तान बन गए जिन्होंने तीन अलग-अलग टीमों को फाइनल तक पहुंचाया।

श्रेयस अय्यर पर 24 लाख रुपये का जुर्माना

इस शानदार जीत के बावजूद पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर पर धीमी ओवर गति के लिए 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। यह उनकी टीम का इस सीजन में इस नियम का दूसरा उल्लंघन था। बीसीसीआई ने इस संबंध में एक बयान जारी किया।

बीसीसीआई के बयान के अनुसार, "पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर पर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल 2025 के क्वालीफायर-2 में धीमी ओवर गति की वजह से जुर्माना लगाया गया है। यह IPL की आचार संहिता के तहत उनकी टीम का दूसरा उल्लंघन था, इसी वजह से अय्यर पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। साथ ही, प्लेइंग इलेवन के अन्य सदस्यों, जिसमें इम्पैक्ट प्लेयर भी शामिल है, पर 6 लाख रुपये या उनकी मैच फीस का 25%, जो भी कम हो, का जुर्माना लगाया गया।"

हार्दिक पांड्या भी जुर्माने की चपेट में

बीसीसीआई ने यह भी बताया कि मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पर भी धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना लगाया गया। गौरतलब है कि यह मैच बारिश के कारण लगभग दो घंटे की देरी से शुरू हुआ था, लेकिन इसमें कोई ओवर नहीं काटा गया। पंड्या पर तीसरी बार अपराध करने के लिए 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। ‘‘मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या पर भी जुर्माना लगाया गया है क्योंकि उनकी टीम ने धीमी ओवर गति बनाए रखी। चूंकि यह आईपीएल की न्यूनतम ओवर गति अपराधों से संबंधित आचार संहिता के तहत उनकी टीम का सत्र का तीसरा अपराध था, इसलिए पंड्या पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।’’  मुंबई इंडियंस के बाकी खिलाड़ियों 12 लाख रुपये या उनकी मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया।

फाइनल में आरसीबी से भिड़ंत

पंजाब किंग्स अब 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ खिताबी मुकाबला खेलेगी। दोनों टीमें अब तक कभी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाई हैं, और यह फाइनल उनके लिए इतिहास रचने का मौका होगा।

यह भी पढ़ेः ग्लेन मैक्सवेल ने किया ODI क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान, बोले- 'लाहौर में खेले गए इस मैच के बाद से था परेशान'

संबंधित समाचार