पीलीभीत: घर में घुसे बदमाशों ने की लूटपाट...युवती को मुंह में कपड़ा ठूंसकर बनाया बंधक
पीलीभीत , अमृत विचार। बेखौफ बदमाशों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में रविवार देर रात बदमाशों ने एक घर में घुसकर युवती को गन प्वाइंट पर ले लिया और नकदी जेवरात लूटकर ले गए। विरोध करने पर युवती से मारपीट की गई और उसका मुंह कपड़े से बांध दिया। घटना के बाद परिवार दहशत में दिखा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घटना रविवार देर रात की है। शेरपुरकलां के मोहल्ला ईदगाह निवासी कयूम की पुत्री चमन गर्मी के कारण छत पर बने कमरे में सो रही थी। देर रात असलहा से लैस दो बदमाश छत के रास्ते घर में घुसे और कमरे का दरवाजा खटखटाया। चमन को लगा कि मां की तबीयत खराब हो गई है, इसलिए वह दरवाजा खोलने लगी। जैसे ही वह बाहर निकली, एक बदमाश ने उसका मुंह कपड़े से बंद कर दिया और जबरन अंदर खींच लिया। चमन के अनुसार, बदमाशों ने उसके साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की, जिससे वह डर के मारे चीख भी नहीं सकी। इसके बाद दोनों बदमाशों ने गन प्वाइंट पर उसे बंधक बनाकर कमरे में रखे संदूक को खंगालना शुरू कर दिया। संदूक से 24 हजार रुपये, सोने की दो चेन, अंगूठी, नाक का फूल, चांदी की पायल समेत अन्य कीमती सामान लेकर भाग गए।
घटना के बाद शोर मचाकर परिवार के अन्य लोगों को जगाया। सभी लोग घबराहट में तुरंत स्थानीय पुलिस चौकी पहुंचे, आरोप है कि वहां मौजूद सिपाहियों ने तत्काल कोई कार्रवाई नहीं की। बल्कि यह कहकर टाल दिया गया कि सुबह दरोगा मौके पर आएंगे। सोमवार को पुलिस मौके पर पहुंची और निरीक्षण की औपचारिकता निभाकर लौट गई। घटना के चलते हड़कंप मचा रहा। फिलहाल पुलिस चोरी का मामला बता जांच कर रही है।
