लखीमपुर खीरी: राज्यपाल आनंदी बेन पटेल दुधवा नेशनल पार्क में करेंगी जंगल सफारी

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल सोमवार दोपहर पलिया के मुझहा स्थित हवाई पट्टी पर उतरेंगी। यहां से वह दुधवा जाएंगी। शाम को दुधवा नेशनल पार्क में जंगल सफारी करेंगी। राज्यपाल के आगमन को लेकर डीएम-एसपी से लेकर कई अफसर पलिया से बोलेरा गांव तक डटे हैं।

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का उड़नखटोला हरदोई से चलकर दोपहर 1.20 बजे पलिया के मुजहा स्थित एयर स्ट्रिप पर उतरेगा। यहां से कार से वह दुधवा नेशनल पार्क के गेस्ट हाउस जाएंगी। शाम पांच बजे से डेढ़ घंटे जंगल सफारी का आनंद लेकर दुधवा गेस्ट हाउस वापस पहुंचेंगी। यहीं पर रात रुकने के बाद तीन जून की सुबह साढ़े नौ बजे राज्यपाल थारू बाहुल्य गांव बलेरा स्थित थारू शिल्प उत्पादन केंद्र जांगी। 

इसके बाद कंपोजिट स्कूल बलेरा का दौरा कर स्कूल में विभिन्न विभागों की योजनाओं की प्रदर्शनी का निरीक्षण करेंगी। लाभाथिर्यों को योजनाओं का लाभ वितिरित कर दोपहर में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी संकल्प शर्मा के साथ बैठक करंगी। रात दुधवा में विश्राम कर चार जून को वह पीलीभीत के लिए रवाना होंगी।  

संबंधित समाचार