Bareilly: तीन दिन से लापता आठ साल के बालक का नाले में मिला शव

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। तीन दिन से लापता  बारादरी थाना क्षेत्र के रहने वाले आठ वर्षीय बालक का शव नाले से बरामद होने के बाद हड़कंप मच गया। परिजनों को बच्चे का शव मिलने की सूचना मिली तो परिवार वाले भी रोते बिलखते पहुंचे। 

बारादरी थाना क्षेत्र के संजय नगर निवासी हरिमोहन सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनका आठ वर्षीय बेटा विराट यादव बीती 30 मई को शाम पांच बजे से घर से लापता हो गया था। काफी तलाश करने के बाद उसका कोई सुराग नहीं लगा।

अब सोमवार सुबह स्टेडियम रोड स्थित रेजिडेंसी गार्डन के पास मौजूद नाले से बालक का शव लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस और बच्चे के परिजन भी पहुंचे। शिनाख्त लापता विराट के रूप में हुई तो परिजनों में कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामले की जांच की जा रही है।

संबंधित समाचार