रामपुर: तमंचे और चाकू के साथ वीडियो बनाना पड़ा महंगा...युवक के खिलाफ FIR

रामपुर: तमंचे और चाकू के साथ वीडियो बनाना पड़ा महंगा...युवक के खिलाफ FIR

रामपुर,अमृत विचार। युवक का तमंचे व चाकू के साथ सोशल मीडिया पर दिखाई दे रहा है। जिसका वीडियो वायरल वायरल हुआ तो मामले की शिकायत पुलिस से की गई। फिलहाल पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। 

मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव देवीपुरा से जुड़ा बताया जा रहा है। गांव निवासी जमाल ने तमंचे व चाकू के साथ अपना फोटो खींचा। इसके बाद उसे सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिया। फोटो प्रसारित होने पर लोगों ने इसकी शिकायत एक्स पर पुलिस से की।

शिकायत मिलने पर पुलिस ने संज्ञान लिया और प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह को इस प्रकरण की जांच का निर्देश दिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि इस मामले में जमाल के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिक दर्ज कर ली गई है। कहा कि मामले की विवेचना की जा रही है, जिसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

ताजा समाचार