प्रयागराज: बांग्लादेशियों की तलाश में छापेमारी, 700 से अधिक लोग फरार

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Search for Bangladeshis continues : प्रयागराज के करेली क्षेत्र में बांग्लादेशियों की तलाश में पुलिस ने रविवार देर शाम छापेमारी की। इस दौरान पुलिस के पहुंचने से पहले ही 700 से अधिक लोग झुग्गी-झोपड़ियों से फरार हो गए। पुलिस ने जांच की लेकिन कोई दस्तावेज नहीं मिला जिससे फरार लोगों की पहचान की जा सके।

सूचना के बाद हुई कार्रवाई

करेली पुलिस को सूचना मिली थी कि क्षेत्र के जीटीबी नगर सहित अन्य क्षेत्रों में बड़ी संख्या में बांग्लादेशी परिवार के साथ रह रहे हैं। इससे आसपास के क्षेत्रों में अपराध बढ़ने की संभावना है। इस सूचना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जीटीबी नगर सहित अन्य इलाकों में जांच पड़ताल शुरू की।

झुग्गी-झोपड़ियों में बिखरा हुआ था सामान

पुलिस की जांच में झुग्गी-झोपड़ियां खाली मिलीं और सामान बिखरा हुआ था। पुलिस ने जांच की लेकिन कोई दस्तावेज नहीं मिला जिससे फरार लोगों की पहचान की जा सके।

अवैध रूप से रह रहे हैं हजारों लोग

करेली क्षेत्र में बड़ी संख्या में अवैध लोग बसे हुए हैं जिन्होंने वोटर कार्ड, आधार कार्ड सहित अन्य सरकारी दस्तावेज बनवा लिए हैं। ये लोग खुद को पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड का बताते हैं लेकिन असल में बांग्लादेशी हो सकते हैं।

प्रशासन की कार्रवाई

प्रशासन का कहना है कि बिना वैध दस्तावेज वाले लोगों की जांच चल रही है। पुलिस और प्रशासन की टीम क्षेत्र में जांच कर रही है और जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि क्षेत्र में कितने अवैध लोग रह रहे हैं।

यह भी पढ़ें:- आत्मघाती कदम : शादी के दस दिन बाद दुल्हन ने फंदा लगाकर की खुदकुशी, चोरी -छिपे करा दिया अंतिम संस्कार

संबंधित समाचार